वीरनारयणपुर में हुआ एम. एल ए.ट्रॉफी का आगाज......मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए युधिष्ठिर नायक.........
कसडोल। विकासखंड के बिलाईगढ़ विधानसभा अंतर्गत आने वाले वीरनारायणपुर में आयोजित एम. एल. ए. ट्रॉफी के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान के अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक ने बताया की उक्त कार्यक्रम क्षेत्र के विधायक व छत्तीसगढ़ शाशन में संसदीय सचिव चंद्रदेव राय के निर्देश से मैंने शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट क्लब भुसड़ीपाली का फीता काटकर उदघाटन किया आगे अपने उद्बोधन में अध्यक्ष ने कहा की इस प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक जी के हाथों होना था परंतु बड़े भजन मेला कार्यक्रम में व्यस्त होने के कारण उनके निर्देश पर अध्यक्ष होने के नाते यह जिम्मा मुझे सौंपा गया है प्रतियोगिता मे समापन समारोह में विशेष रुप से बिलाईगढ़ विधायक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और पुरुस्कार वितरण करेंगें।उद्घाटन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक, शंकर लाल लोधा वंशी, जान मोहम्मद खान, सूरज साहू, इतवारी साहू, लोरिक यादव, अनिल साहू, कीर्तनलाल, मदन केवट,गोपी नाथ, तिलक साय, तुषार केवट, गंगाधर बरिहा, देव कुमार साहू के साथ सरपंच, उपसरपंच, पूर्व सरपंच, जन प्रतिनिधि गण, पंचगण एवं आमजन उपस्थित रहें l