आम आदमी पार्टी का जिला स्तर ब्लॉक अध्यक्षों का बैठक कसडोल में आयोजित....

आम आदमी पार्टी का जिला स्तर ब्लॉक अध्यक्षों का बैठक कसडोल में आयोजित....
कसडोल। सोमवार 30 जनवरी को आम आदमी पार्टी के  जिला स्तर ब्लॉक अध्यक्षों का बैठक कसडोल के कार्यालय रखा गया। आम आदमी पार्टी बलौदा बाजार के जिला सचिव श्यामा चरण साहू ने बताया कि आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रभारी श्री संजीव झा जी दिल्ली बुराड़ी विधायक और प्रदेश अध्यक्ष श्री कोमल हुपेंडी जी 11फरवरी 2023 को बलौदा बाजार में कार्यकर्त्ता सम्मेलन और रेली करेंगे। और कसडोल विधानसभा को 5 ब्लॉक में बांटकर ब्लाक अध्यक्षों और सैक्टर प्रभारीयो की नियुक्ति किया गया और 11फरवरी को रैली में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने के लिए बोला गया।
आज के इस बैठक में रायपुर लोकसभा सचिव पलविंदर सिंह पल्लू, ज़िला अध्यक्ष जगन्नाथ महिलंग, और कसडोल ब्लाक अध्यक्ष हरिशंकर नौरंगे, जगन्नाथ साहू, नरेंद्र मनहर, राकेश पैकरा नारायण निषाद बलौदा बाजार से अनिल कुमार घृतलाहरे भाटापारा से कार्तिक निषाद, दिलीप सिंह फेकर, कमल महान जगमोहन भास्कर, तिहारू दास मानिकपुरी कामदेव बघेल, हीरा लाल घृतलाहरे, दिलीप साहू, चैन सिंह प्रजापति, श्याम लाल कैवर्त्य, मंगल प्रसाद वर्मा, रामावतार साहू और बहुत से साथी शामिल हुए।
और नया पुराने

आपका स्वागत है सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज पोर्टल में ।

नंबर-1 हिंदी न्यूज वेबसाइट sunamichhattisgarh.com पर अन्य खबरों के लिए वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर Plz क्लिक करें...

प्रदेश का तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज पोर्टल में

सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज अब उपलब्ध है एंड्रॉयड ऐप्प में
फ्री में डाउनलोड करें