ग्राम डमरु में श्रीमद् भागवत कथा एवं नवधा रामायण के कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल
कसडोल। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री गौरीशंकर अग्रवाल जी आज ग्राम डमरु (लवन) पहुंचकर श्रीमती बदरा बाई साहू श्रीमती प्रमिला बाई साहू एवं श्री रामलाल साहू (लेखापाल) द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का श्रवण किये। उन्होंने सर्वप्रथम भगवान श्री कृष्ण जी एवं व्यासपीठ का विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर एवं भागवताचार्य जी से आशीर्वाद लेकर क्षेत्र के खुशहाली सुख शांति समृद्धि की कामना की। इसी तरह ग्राम डमरु में ही आयोजित श्री अखंड नवधा रामायण में पहुंचकर भगवान श्री रामचंद्र जी का विधिवत रूप से पूजा अर्चना किए एवं आचार्य पंडित मोहित तिवारी जी से आशीर्वाद लेकर क्षेत्र की खुशहाली सुख शांति समृद्धि की कामना की ग्राम डमरु पहुंचने पर आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा श्री अग्रवाल जी का आतिशबाजी फूल माला के साथ भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। आज के इस श्रीमद् भागवत कथा के कार्यक्रम में आयोजक श्रीमती बदराबाई साहू श्रीमती प्रमिला साहू रामलाल साहू सरपंच प्रतिनिधि मनोज बंजारे पूर्व सरपंच कुमारी साहू सुशील यादव मुख्य जजमान हेमंत कुमार साहू श्रीमती जागृति साहू कृष्ण कुमार साहू रामकुमार साहू नंदकुमार साहू जनक साहू साधराम साहू देव लाल साहू कल्याण साहू कृष्णा साहू भीखम यादव दिनेश देवदास दीपक बोस सरोज साहू , अखंड नवधा रामायण के कार्यक्रम में आयोजन समिति का अध्यक्ष देश राम साहू राम सिंह पैकरा राजेंद्र पैकरा राधे पैकरा सुमान सिंह पैकरा सेवक राम साहू सुशील जायसवाल दिनेश साहू मनोज सेन मनोहर साहू हरि पैकरा रामकुमार साहू नंदकुमार साहू सहित भारी संख्या में श्रोतागण उक्त दोनों कार्यक्रम में उपस्थित थे।