(1)
रीवा - कलेक्टर रीवा मनोज पुष्प ने जिले में चल रही शीतलहर,घने कोहरे न्यूनतम विलिज्विलटी और तापमान में निरंतर गिरावट को देखते हुए
स्कूली छात्रों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव ना पड़े इसको दृष्टिगत रखते हुए कक्षा नर्सरी से पांचवीं तक के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के खुलने का समय 10:30 निर्धारित किया है।
जारी आदेश में कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से कहा है कि कक्षा नर्सरी से 5 वीं तक के समस्त शासकीय व अशासकीय विद्यालयों का संचालन 10:30 के पूर्व नहीं होंगा
(2)
धान की दराई करते समय कटा महिला का हाथ, हालत गंभीर
रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान ब्लाक अंतर्गत ग्राम अमवा गांव में धान की दराई करते समय एक महिला का हाथ कट गया।
हादसे के बाद परिजन तुरंत महिला का कटा हाथ लेकर संजय गांधी अस्पताल पहुंचे। जहां महिला को गंभीर हालत में सर्जरी वार्ड में भर्ती कर इलाज दिया जा रहा है।
चिकित्सकों का दावा है कि महिला की हालत गंभीर है। हर संभव सुधार की कोशिश की जा रही है।
(3)
जिले में अन्नदाता इस ठंडी में पूरी रात गुजरता है खेतों पर देश के अन्नदाता कहे जाने वाला
आज अन्नदाता अपनी फसल को बचाने के लिए अपनी जान दाँव मे लगा कर ठंडी के सीजन में रात मेअन्नदाता खुले आसमान में बिता रहा है
आवारा पशुओं के आतंक के झुंड से खेती किसानो की बर्बाद होती जा रही है और किसान कंगाल होता जा रहा है
जिसको लेकर किसान रात भर खेतों में बिता रहा है
जिले में गौशाला निर्माण तो सरकार द्वारा कराने के लिए मुहिम तो लगाई थी
लेकिन मुहिम गोवंश के लिए अभिशाप बना दिख रहा है क्योंकि कुछ ब्लाकों में गौशाला बन चुकी है
लेकिन व्यवस्था डगमगाती दिख रही है कुछ ब्लाकों में तो गौशाला अधूरी पड़ी है राशि तो निकली चुकी है आम जनता गुहार लगाती रह गई
लेकिन गौशाला आज भी अधूरी पड़ी जिले से लेकर ब्लॉक तक के अधिकारी निरीक्षण और दौरा करते रहते हैं लेकिन दिख रहा खोखला
(4)
रीवा जिले के अंतर्गत देवतालाब की पावन धरती भगवान भोलेनाथ की नगरी को पर्यटन तीर्थ एवं पवित्र नगरी घोषित करने की
समाजसेवियों ने की मांग,नव वर्ष पर देवतालाब के विकास का समाजसेवियों ने उठाई आवाज
रीवा में दो युवक नहर में डूबे एक को स्थानीय लोगो ने बचाया दूसरे की तलास जारी
सीटी कोतवाली थाना के रतहरा स्थित क्यूटी नहर की घटना, नहाते समय हुआ हादसा,
(5)
जिलेभर में जिस तरह जल जीवन मिशन के तहत घर घर नल से शुद्ध पानी पहुंचाने की योजना
टंकी पर ऊपर से छपाई कर नई टंकी का निर्माण कार्य करा दिया गया जो अब जर्जर की स्थिति में है
और कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है वहीं ग्रामीणों की माने तो इस विषय को लेकर कई बार शिकायत की गई पर स्थिति अभी भी वही बनी हुई है
लोही गांव के स्थानीय लोगों को पानी नहीं मिलने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है