भक्त गुहा निषाद राज जयंती एवं प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न......विद्यार्थी, खिलाडी एवं सेवानिवृत्त कर्मचारीगण हुए सम्मानित........

भक्त गुहा निषाद राज जयंती एवं प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न......
विद्यार्थी, खिलाडी एवं सेवानिवृत्त कर्मचारीगण हुए सम्मानित........
कसडोल ।  29 जनवरी 2023 को भगवान श्री राम जी का परम सखा भक्त गुहा निषाद राज की जयंती एवं प्रतिभा सम्मान समारोह केंवट (निषाद)समाज के सामुदायिक भवन कसडोल में कसडोल विधायक एवं संसदीय सचिव सुश्री शकुंतला साहू की मुख्य आतिथ्य, एम आर निषाद अध्यक्ष मछुआ कल्याण बोर्ड छ ग शासन की अध्यक्षता एवं मनोहर लाल निषाद महासचिव छत्तीसगढ़ केंवट(निषाद)समाज, श्रीमती नीलू चंदन अध्यक्ष नगर पंचायत कसडोल, सिद्धांत मिश्रा अध्यक्ष जनपद पंचायत कसडोल,, आनंद राम निषाद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष की विशिष्ट आतिथ्य एवं समाज जनों की गरिमामयी उपस्थित में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से सम्पन्न हुआ ।
         कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11.00 बजे अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं भगवान श्री राम जी की पूजार्चना से हुआ। इससे पूर्व बड़ी धूमधाम से बाजे गाजे के साथ फूलमाला शाल श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर अतिथियों का स्वागत- सत्कार  किया गया।उसके बाद 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले समाज के छात्र-छात्राओं, राज्य व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि, स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
       कार्यक्रम की तैयारी को लेकर केंवट कर्मचारी उत्थान समिति के अध्यक्ष बसंत कैवर्त एवं कुलेश्वर निषाद अध्यक्ष केंवट (निषाद)समाज कसडोल परिक्षेत्र की अगुवाई में दोनों की पूरी टीम ने विगत कई दिनों से कड़ी परिश्रम की थी। यही कारण है कि कार्यक्रम पूर्ण सफल रहा। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि सुश्री शकुंतला साहू विधायक कसडोल एवं एम आर निषाद अध्यक्ष मछुआ कल्याण बोर्ड के अतिरिक्त मनोहर लाल निषाद, श्रीमती नीलू चंदन साहू अध्यक्ष नगर पंचायत कसडोल, सिद्धांत मिश्रा अध्यक्ष जनपद पंचायत कसडोल, श्रीमती गायत्री कैवर्त्य उपाध्यक्ष प्रदेश केंवट(निषाद)समाज छ ग, आनंद राम निषाद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, के आर कैवर्त्य पूर्व प्राचार्य एवं संरक्षक उत्थान समिति, गंगाराम कैवर्त्य पूर्व प्राचार्य, ने भी संबोधित किया।
       समाज द्वारा सम्मान पाने वालों में 10वीं बोर्ड परीक्षा शिवम कैवर्त्य, नीलम, केशव, प्रिया, दीपांजलि, पूनम, मयंक, लक्की, गेतिका, हेमंत, नरेश, संजना, भविष्य, ऊर्वशी, योगिता एवं योगिता कैवर्त्य 12 वीं बोर्ड परीक्षा हितेश, साक्षी एवं शिवांगी राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हीरेन्द्र कुमार एवं पूजा कैवर्त्य तथा राज्य स्तर के खिलाड़ी दानेश,दामिनी, लोकेश्वरी, ममता, हरिशंकर केशव प्रसाद, विक्रम, जयकिशन, भुनेश्वर, हेमंत विजय, यशवंत, अनिता, नेहा, रमा, प्रमोद, हरिश्चन्द्र, नेहा, विद्या, वृहस्पति, रीमा एवं रामेश्वरी तथा सेवानिवृत्त के आर कैवर्त्य, एच आर कैवर्त्य एवं बलदेव कैवर्त्य प्रमुख हैं।मंच संचालन अधिवक्ता उदित निषाद ने किया।वहीं आभार प्रदर्शन संरक्षक कुंडल कैवर्त्य ने किया।
       इस अवसर पर केंवट कर्मचारी उत्थान समिति के सभीपदाधिकारी, सदस्यगण, केंवट समाज कसडोल परिक्षेत्र के पदाधिकारी ,सामाजिक कार्यकर्ता, समाज के नागरिक गण, छात्र-छात्राएं, सांस्कृतिक दल के लोगों सहित बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

और नया पुराने

आपका स्वागत है सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज पोर्टल में ।

नंबर-1 हिंदी न्यूज वेबसाइट sunamichhattisgarh.com पर अन्य खबरों के लिए वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर Plz क्लिक करें...

प्रदेश का तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज पोर्टल में

सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज अब उपलब्ध है एंड्रॉयड ऐप्प में
फ्री में डाउनलोड करें