पुलिस वालो को दौड़ा दौड़ा कर पीटा,, ग्रामीणों ने लाठी डंडे से पुलिस एवं महिला कर्मचारियों का किया पिटाई,, शासकीय वाहनों मे किया तोड़ फोड,, देखिए वीडियो
छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में पुलिस और आबकारी विभाग के कमचारियों के पिटाई की वीडियो वाइरल हो रही है। जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र सिंघनपुरी थाना क्षेत्र के भेंड्रा नवागांव में आबकारी और पुलिस की टीम पर जानलेवा हमला हुआ। ग्रामीणों ने लाठी- डंडे लेकर अफसरों को दौड़ा- दाैड़ाकर पिटाई की। हमला उस वक्त हुआ, जब टीम कार्रवाई कर लौट रही थी। खास बात यह है कि, हमला करने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। हमला होने पर आबकारी और पुलिस की टीम किसी तरह जान बचाकर जंगल की ओर भाग कर जान बचाई। अफसरों से मारपीट के बाद ग्रामीणों ने सरकारी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। बताया जा रहा है कि आबकारी अफसरों को सूचना मिली कि, भेंड्रा नवागांव में केरपानी नदी किनारे भट्ठियों में महुआ शराब बनाई जा रही है। सूचना पर आबकारी उपनिरीक्षक योगेश सोनी समेत 11 अन्य सिपाही सिंघनपुरी थाने पहुंचे। चूंकि नक्सल प्रभावित क्षेत्र है, इसलिए थाने से एक हेड कांस्टेबल और 4 सीएएफ के जवानों को साथ लेकर कार्रवाई करने भेंड्रा नवागांव पहुंचे थे। गांव पहुंची टीम ने पाया कि केरपानी नदी किनारे महुआ शराब ग्रामीण द्वारा बनाई जा रही थी। वहीं मार पीट करने वालो के खिलाफ पुलिस मामला दर्ज कर जांच मे जुट गई है।
वरिष्ठ पत्रकार श्याम पाठक की कलम से,,,