रीवा__मऊगंज नि प्र 01जनवरी
शनिवार को प्रति वर्ष के भांति इस वर्ष भी गरीब बेसहारा लोगों की आवश्यकता को देखते हुए वस्त्र व खाद्य पदार्थ वितरण करने का कार्यक्रम हॉस्पिटल चौराहा में स्थित रैन बसेरा अनाथालय में किया गया है जिसमे कपड़े कम्बल व खाद्य पदार्थ का वितरण किया गया सीमित की अध्यक्ष प्रिया पांडे जिला पंचायत सीईओ स्वप्निल वानखेडे सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर कार्डियोलॉजिस्ट देव पांडेय अनामिका अग्निहोत्री सीमित के अन्य कई सदस्य उपस्थित रहे
शहर के विभिन्न स्थानों रैन बसेरा अनाथालय ,वृद्धाश्रम , नेत्रहीन विद्यालय ,फ्लाईओवर के नीचे सिरमौर चौराहा , विधि महाविद्यालय के समीप झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब बेसहारा व्यक्तियों को ठंड से बचाया जा सके जिनके लिए कपड़ा कमल व खाद्य सामग्री का वितरण करने के लिए शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे सेवा समिति का उद्देश्य है आपके पास जो अतिरिक्त है वह यहां दीजिए जिसके पास नहीं है वह यहां से लीजिए