शहीद वीर नारायण सिंह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोनाखान में 74 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया ......
कसडोल। शहीद वीर नारायण सिंह की जन्मभूमि सोनाखान के शहीद वीर नारायण सिंह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर 74 वां वर्षगाँठ पर ध्वजारोहण कर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम भारत देश के समस्त शहीदों के चित्रों पर पुष्पमाला अर्पित करते हुए देश के शहीदों को नम आंखो से पुष्पांजलि एवं श्रद्धांजलि अर्पित किया गया । साथ ही विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक गणों द्वारा मानवश्रृंखला के रूप में मां भारती के नक्शा बनाकर भारत भूमि के सभी राज्यों के स्थान पर संबंधित राज्यों के परिधानों से सुसज्जित हो उस राज्य के परिधान की पहचान कराया गया।तत्पश्चात छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए कविता पाठ, गीतएवं नाट्यों का मंचन किया गया। उक्त कार्यक्रम में श्रीमती हेमलता यादव पूर्व सरपंच सोनाखान, रामसाय यादव अध्यक्ष नवयुवक दुर्गा समिति , नारायण देवदास उपाधयक्ष , रामनारायण साहू कोषाध्यक्षडुलेश्वर यादव सचिव, सुरेश चौहान सह सचिव, के आर पटेल प्राचार्य पी के साहू शिक्षक, पटेल शिक्षक, यादव शिक्षक एवं हाई एवं हायर सेंकडरी स्कूल सोनाखान के समस्त स्टॉफ प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।