कसडोल । कसडोल विकासखंड के नवयुवक संगठन द्वारा पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से कसडोल विकासखंड के गिरौदपुरी धाम में 11 फरवरी 2023 को राज्य स्तरीय मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है।यह दौड़ प्रतियोगिता प्रातः 5:00 बजे से शुरू होगा। इस प्रतियोगिता के तहत ग्राम तेंदुभाठा से गिरौदपुरी तालाब तक 6 किलोमीटर मैराथन दौड़ होगा।इस प्रतियोगिता हेतु प्रवेश शुल्क 351/रुपये रखा गया।जिसका पंजीयन 28 जनवरी 2023 से 8 फरवरी 2023 तक होगा। मैराथन दौड़ का मुख्य अतिथि बिलाईगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव राय, अध्यक्षता करेंगे जनपद पंचायत कसडोल के अध्यक्ष सिद्धांत मिश्रा वहीं संजय साहूमेम्बर डी एम एफ जिला बलौदाबाजार एवं युधिष्ठिर नायक अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान विशिष्ट अतिथि होंगे। मैराथन दौड़ के प्रथम विजेता को 31000/चंद्रदेव राय विधायक एवं संसदीय सचिव द्वारा, द्वितीय विजेता को 21000/सिद्धांत मिश्रा जनपद पंचायत अध्यक्ष कसडोल द्वारा एवं तृतीय विजेता को 11000/संजय साहू मेंबर डी एम एफ जिला बलौदाबाजार द्वारा पुरस्कार दिया जाएगा।
पंजीयन हेतु अजय सांडे अध्यक्ष आयोजन समिति मो नं 8770028288,अरविंद कम्प्यूटर मेन रोड मड़वा मो नं 8718851350 एवं जगजीवन रात्रे मो नं 6261412848 से संपर्क किया जा सकता है।