*छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ ने अपने संस्थापक अध्यक्ष योगराज भाटिया योगराज भाटिया को अंतिम सलामी देकर श्रद्धांजलि अर्पित की*
*लाल सलाम कामरेड*
छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ के संस्थापक अध्यक्ष योगराज भाटिया योगराज भाटिया जी का 26 दिसंबर दोपहर को नई दिल्ली के निजी चिकित्सालय में उपचार के दौरान निधन हो गया। 76 वर्षीय श्री भाटिया काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे। योगराज भाटिया देश के नामचीन प्रमुख अखबार के उच्च पदों पर आसीन रहे हैं। उन्होने समाज की कुरीतियों एवं पत्रकारों के हितार्थ हर लडाई में अग्रणी भूमिका निभाई । पत्रकारिता जगत के आधार स्तंभ के चले जाने से व्यथित छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ ने अपने प्रथम अध्यक्ष कामरेड योगराज भाटिया को अंतिम सलामी देकर सादर अश्रूपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की ।राज गोस्वामी ने उनके आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है।