सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की पांच फटाफट खबरें
✍️(1)
व्यापारी संघ मऊगंज व व्यापारी संघ अध्यक्ष छेदी लाल गुप्ता जी के लगातार निवेदन पर माननीय विधायक मऊगंज दर्जा प्राप्त मंत्री प्रदीप पटेल जी के प्रयासों से मऊगंज के विकास की कड़ी ऊंचाई तक
क्योंकि मऊगंज नगर में जाम की स्थिति के लिए आम नागरिक एवं राहगीर कई सालों से राह निहार रहे थे यह समस्या का निदान कब होगा जो आज सफल दिख रहा है
एवं ऊपर बातचीत करने के उपरान्त कलेक्टर रीवा से बातचीत करने पर जिन व्यापारी की निजी स्वामित्व भूमि पर व्यापार संचालित है उस पर सहमति जताते हुए जो शासन द्वारा पूर्व में भूमि चिन्हित की गयी थी वही तक का अतिक्रमण हटाया जायेगा
(अनुमानित 13 मीटर लगभग 42 फ़ीट)
अतः सभी व्यापारी सूचित हो एवं अपने-अपने व्यापार का संचालन सुचारू रूप से जारी रखे ।
✍️(2)
रीवा एजी कालेज में हास्टल के जूनियर और बाहर रहने वाले कालेज के सीनियर छात्रों के बीच हुआ विवाद,,
मारपीट और हाथापाई के दौरान कई छात्रों को आई चोटे, भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा,भेरीफिकेशन को लेकर हुआ विवाद
✍️(3)
,हाथ जोडो यात्रा का कांग्रेस ने किया शुभारंभ भारत जोडो यात्रा की तर्ज पर रहेगी यह यात्रा
एमपी* कांग्रेस स्थापना दिवस पर हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर आयोजित हुआ
✍️(4)
:मऊगंज नगर पूर्व से ही जाम के झाम से जूझ रहा है। लेकिन बीते दो दिवस से चल रही अतिक्रमण विरोधी मुहिम को देखने के लिए सड़क पर जुट रही भारी भरकर भीड़ के चलते यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है
। लोग घण्टो मशक्कत के बाद नगर से अपने गंतव्य को निकल पा रहे हैं। मऊगंज पुलिस अतिक्रमण हटाने में प्रशासन के साथ मोर्चा सम्हाल रखा है। लेकिन नगर में लग रहे जाम से बेखबर जबकि इस वक्त जरूरत इस बात की है नगर के चाक मोड़ से बरांव रोड तक यात्री बसों की आवाजाही पर रोंक लगानी चाहिए।
✍️(5)
जिस पर संवेदनशील मऊगंज अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नवीन दुबे के द्वारा प्रभावी कदम उठाना जनापेक्षित है। अन्यथा किसी भी दिन जाम में फंसे लोगों द्वारा जैसे तैसे भागने निकलने की कोशिश घातक सिद्ध होगी।
NEWS ,MPCG , SPORTS , INDIA, CRIMENEWS,SUNAMINEWS,
news