बिलाईगढ क्षेत्र में कच्छी महुआ शराब की बिक्री जोरों सोर से चल रही है....

बिलाईगढ क्षेत्र में कच्छी महुआ शराब की बिक्री जोरों सोर से चल रही है
बलौदाबाजार। ज़िले के बिलाईगढ क्षेत्र में कच्छी महुआ शराब की बिक्री जोरों सोर से चल रही है जहा गली मोहल्लों में शराब की बिक्री होने से युवा वर्ग नशे के चंगुल में फस रहे है 
आपको बतादे कोरोना काल के बाद बहुत लोगो की रोजी रोटी छीन गई थी जिसके बाद बहुत से ऐसे लोग कच्छी महुआ शराब के बिक्री की शुरुआत किए और पुलिस प्रशासन की महेरबानी से ये लोग अच्छे से फलने फूलने लगे और इसी तरह आज के समय पर ये कच्छी महुआ शराब के डीलर बन बैठे है और अब तो आलम ये है की कच्ची महुआ शराब के धंधे में महिलाएं भी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही है ,जिससे ग्रामीण तथा पूरा नगर का माहौल खराब हो गया है और नगरवासी भारी परेशान है । वही नगर पंचायत भटगांव के गली गली चौक पर शराब की बिक्री हो रही हैं और अगर इन्हें एक प्राइवेट शराब बट्ठी भी कहे तो कोई गलत नही होगी वहीं नगर भटगांव के एक महिला शराब कोचिया का वीडियो भी देखने को मिला जिसमे एक महिला शराब बेचते नजर आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक वीडियो में दिख रही महिला के पति पहले शराब बिक्री के मामले में कई बार जेल जा चुका है । और अभी वर्तमान में ये धंधा उक्त महिला ही चला रही है ,और ऐसा नही है की इस धंधे की जानकारी भटगांव पुलिस को नहीं है ' भलीभांति जानकारी होते हुए भी कार्यवाही नही कर रहा है ,वही जब हमारे रिपोर्टर ने वीडियो में दिख रहे महिला के पति से इस संबंध में जानकारी लिया जिसमे उन्होंने कहा ' मैं किसी छोटे मोटे लोगो के अंदर में रहकर शराब नहीं बेचता मेरा सीधा कनेक्सन क्षेत्रीय नेता से सीधा कनेक्शन है अब ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते है की इन शराब कोचियोओ की पहुंच कहा से कहा तक है अब ऐसे में यह एक सोचनीय विषय है की उक्त शराब कोचिया के द्वारा खुलकर बीच बस्ती में कच्ची महुआ शराब की बिक्री करना जिसे गिरफ्तार करने में पुलिस की हाथ कांप रही है दूसरी तरफ उक्त कोचिया रिपोर्टर को खुलकर कहता है 
की क्षेत्रीय नेता से सीधा कनेक्शन है । 
बीच बस्ती में शराब बेचना पुलिस प्रशासन के द्वारा कार्यवाही न करना और उक्त कोचिया के द्वारा क्षेत्रीय नेताओ से कनेक्शन होने की बात कहना इन सभी गतिविधियों को देखते हुए भटगांव पुलिस व कोचिया के द्वारा बोले गए नेताओ का मिलीभगत होने की आशंका जताई जा रही है ,अब देखने वाली बात होगी की खबर प्रकाशित करने के बाद इस शराब कोचिया पर क्या कुछ कार्यवाही किया जाता है व उक्त कोचिया के द्वारा बोले गए नेताओ से कनेक्शन की बात पर कितनी सच्चाई निकलती है ।
और नया पुराने

आपका स्वागत है सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज पोर्टल में ।

नंबर-1 हिंदी न्यूज वेबसाइट sunamichhattisgarh.com पर अन्य खबरों के लिए वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर Plz क्लिक करें...

प्रदेश का तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज पोर्टल में

सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज अब उपलब्ध है एंड्रॉयड ऐप्प में
फ्री में डाउनलोड करें