स्कूटी चोरी करने वाला आदतन चोर चढा सरकंडा पुलिस के हत्थे

स्कूटी चोरी करने वाला आदतन चोर चढा सरकंडा पुलिस के हत्थे,,,

थाना- सरकंडा

अपराध क्रमांक - 1380 / 2022

जिला - बिलासपुर

धारा-379 IPC

*नाम आरोपी- परमेश्वर उर्फ छोटा यादव पिता घासीराम यादव उम्र 22 साल साकिन अशोक नगर मुरूम खदानपारा बगदाई मंदिर नंद पानठेला के पास थाना सरकंडा जिला बिलासपुर*


*सरकंडा पुलिस की त्वरित कार्यावाही*

*चोरी गई मशरूका हीरो स्कूटी डियो ग्रे ब्लेक कलर क्रमांक*

 *CG10AF7323 काम किमती करीबन 10000 रू किया गया जप्त* 

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 07.12.2022 को प्रार्थी अमन वर्मा पिता

मनोज वर्मा उम्र 22 साल साकिन डीएलएस कॉलेज के पास अटल आवास मकान नं. 10 ब्लॉक 36 बिलासपुर थाना उपस्थित आकर जबानी रिपोर्ट दर्ज कराया की, दिनांक 06.12.2022 को रात्रि करीबन 12.00 बजे मैं अपने हीरो स्कूटी डियो ग्रे ब्लेक कलर क्रमांक CG10AF7323 को मैं अपने घर अटल आवास ब्लॉक नंबर 36 के सामने खडी कर घर अंदर सोने चला गया था सुबह करीबन 6.00 जब मैं उठकर देखा तो मेरा उक्त स्कूटी डियो खडी किये गये स्थान पर नही था जिसका आसपास पता तलाश किया कोई पता नही चला जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया हैं ] प्रार्थी के रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना के थाना प्रभारी फैजूल होदा शाह को जरिये मुखबिर से सूचना मिला की उक्त चोरी गई स्कूटी को को अशोक नगर मुरूम खदान निवासी आदतन चोर परमेश्वर उर्फ छोटा यादव बेचने के फिराक में डीएलएस कॉलेज के पास ग्राहक का तलाश कर रहा है, सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल टीम गठित कर रवाना किया गया जो संदेही को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर स्कूटी चोरी करना स्वीकार किया गवाहों के समक्ष आरोपी परमेश्वर उर्फ छोटा यादव पिता घासीराम यादव उम्र 22 साल साकिन खदानपारा बगदाई मंदिर नंद पान ठेला के पास थाना सरकंडा जिला बिलासपुर छ.ग. के निशानदेही पर चोरी गई मशरूका हीरो स्कूटी डियो ग्रे ब्लेक कलर क्रमांक CG10AF7323 चेचिंस न0 ME4JF39AKGU025822 इंजन नं0 JF39EU1108601 किमती करीबन 10000 रू को गवाहों के समक्ष जप्त कर अरोपी को गिरफतार कर गिरफतारी की सूचना परिजन देकर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। 
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजूल होदा शाह, प्रधान आर विनोद यादव आर. राहुल सिह, भागवत चंद्राकर, अविनाश कश्यप, अशफाक अली, सोनू पाल, व मनीष वाल्मीकी का विशेष योगदान रहा ।
और नया पुराने

आपका स्वागत है सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज पोर्टल में ।

नंबर-1 हिंदी न्यूज वेबसाइट sunamichhattisgarh.com पर अन्य खबरों के लिए वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर Plz क्लिक करें...

प्रदेश का तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज पोर्टल में

सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज अब उपलब्ध है एंड्रॉयड ऐप्प में
फ्री में डाउनलोड करें