कसडोल। ब्लॉक के रिकोकला गाँव में डड़सेना परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव आयोजन के पांचवे दिवस श्रीकृष्ण बाल लीला कथा प्रवचन के अवसर पर मिडिया प्रभारी प्रमोद कुमार साहू ने बताया की महराज के संगीतमय कथावाचन से भक्त गण उत्साहित नज़र आए एवं काली कमली वाली तेरा लाल है, मेरे मन का माखन तू दिलदार है संगीत की थाप पर झूम उठे माहौल संगीतमय हो गया भक्त गण राधे राधे करते हुए अपने अपने स्थान से व खडे होकर थिरकने लगे।डड़सेना परिवार द्वारा आयोजित होने वाले प्रति वर्ष के आयोजन का यह आयोजन बहुत मायनो में खाश है क्यूँकि यह आयोजन कोरोना कहर के बिच कुछ सालो तक रुका हुआ था जो पुनः भक्त जनों के हृदय की आवाज़ व ईश्वरिय कृपा शक्ति से पुनः हमें सुनने व देखने मिल रहा है।
भागवत कथा के संगीतमय रंग मे झूमें भक्त गण गुंजा राधे-राधे..
SUNAMI CG NEWS DESK(SCG NEWS ) Sunami bharat News
-
0