परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी ने सम्पूर्ण मानव जाति को एकता और समानता का दिया गुरु मंत्र - जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा
जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर ग्राम पंचायत हरदीकला (टोना) के आयोजित कार्यक्रम में जैतखंभ पर नया ध्वज चढ़ाया गया। वहीं चौका-आरती के साथ परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा की पूजा अर्चना की।
इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने अपने संबोधन में कहा कि परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी ने सम्पूर्ण मानव जाति को एकता और समानता के संदेश का गुरु मंत्र दिया हैं। गुरु घासीदास जी छत्तीसगढ़ की पावन धरा से हैं एवं उनका जीवन दर्शन और विचार पूरी मानव जाति के लिए कल्याणकारी है उन्होंने समाज को सदैव मानवीय गुणों के विकास का रास्ता दिखाया और नैतिक मूल्यों के पुनर्स्थापना के लिए जीवन पर्यंत प्रयासरत रहे। गौरहा ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी ने अपने उद्देश्यों के माध्यम से दुनिया को सत्य अहिंसा और सामाजिक सद्भावना का रास्ता दिखाया। उनके उपदेश आज भी प्रासंगिक एवं मानव जाति के लिए कल्याणकारी है।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरदीकला सरपंच श्रीमती शैल बाई ध्रुव,श्रवण ध्रुव,श्याम बर्मन, राजा यादव,महेंद्र साहू,रविकांत बर्मन, क्रांति बर्मन,अल्का बर्मन,दिलीप बर्मन,आस्कर बर्मन,जय सतनाम समिति के सदस्यगण व पंथी नृत्य के कलाकार उपास्थित रहें।