कसडोल l प्रदेश की भूपेश सरकार को अपराधी अपनी सरकार समझते हैं यहां रेत माफिया, कॉल माफिया, शराब माफिया का बोलबाला हैं l सरकार न तो स्वम क़ोई विकास कार्यक्रम कर रहा हैं औऱ न ही केंद्र सरकार की योजनाओं का दे रही हैं l
आज पत्रकार वार्ता मे रायपुर सांसद सुनील सोनी ने बताया कि अभी हम लोग प्रत्येक विधानसभा के गावों मे जा रहे हैं जहाँ लोगो कि आक्रोश खुलकर सामने आ रही हैं l आम लोग एवं पंचायत के सरपंच उप सरपंच का कहना हैं कि विगत 4 वर्षो मे विकास के नाम पर एक रूपये का काम नहीं हुआ हैं l लोग तंग आ चुके हैं इस सरकार मे गांव गांव मे शराब बिक रही हैं कई घर बर्बाद हो गए हैं l इस सरकार मे रेत माफिया, कॉल माफिया, शराब माफिया कि ही बोल बाला हैं ये अपराधी सभी जगह मनमानी कर रहे हैं l ये सरकार तो क़ोई भी विकास कार्य नहीं करा रही हैं साथ ही केंद्र की जितनी भी जन कल्याणकारी योजना हैं उसे बह रोके रखा हैं, चार वर्ष मे 18 लाख परिवार कों केंद्र की मिलने वाली प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलने दिया l नरेंद्र मोदी ने हर परिवार कों घर औऱ जल देना चाहते हैं लेकिन इस सरकार के कारण गरीबो कों लाभ नहीं मिल पा रहा हैं l केंद्र सरकार गरीबो कों मुफ्त 5 किलोमीटर चावल दे रही हैं उसमे भी ये डंडी मारते हैं l वैसा ही इस क्षेत्र की विधायक भी निष्क्रिय हैं आज तक क़ोई कार्य शुरू नहीं करा पायी l प्रदेश सरकार की निष्क्रियता के ही वजह से छ ग 10 वर्ष पीछे चला गया l आज हम लोग सेमरिया, कोसमसरा, टेमरी गांव गए लोग भूपेश सरकार के प्रति बहुत ज्यादा आक्रोश व्यक्त किये वें अब थान चुके हैं औऱ आने वाले चुनाव मे इसे उखाड़ फेकेंगे l आरक्षण के संबंध मे पूछे गए सवाल के जवाब मे कहा की राज्यपाल एक सवैधानिक पद हैं उन पर ऊँगली उठाना गलत हैं l
वार्ता मे गौरीशंकर अग्रवाल पूर्व विधानसभा अध्यक्ष से स्थानीय मुद्दों पर चर्चा करने पर बताया कि अभी धान खरीदी मे जो आधा किलो, कही एक किलो अधिक धान तौला जा रहा हैं उसका कारण भी प्रदेश कि सरकार हैं, सोसाइटी कों भंग कर सभी जगह अपने लोगो कों नियुक्त किये हैं उन्ही कि संरक्षण मे धान खरीदी मे ये भ्रष्टाचार हो रहा हैं, इसी तरह गौठान समिति, मितान क्लब मे भी अपने लोगो कों बैठाया गया सभी जगह वही स्थिति बनी हुई हैं l बलार जलाशय मे पर्याप्त पानी हैं इसके बावजूद किसानो कों धान के लिये पानी नहीं मिल पा रहा हैं, क़ृषि विभाग के अनुसार दलहन, तिलहन के लिये पानी दिया जायेगा, किसानो कों उनके मन माफिक फ़सल बोने का अधिकार हैं औऱ उनको पानी दिया जाना चाहिए l मै तो बलार जलाशय के कैचमेंट एरिया बढ़ाने के सर्वें कार्य के लिये 10/-लाख रूपये कि स्वीकृति दिलाई थी l उसका क्या हुआ जानकारी नहीं हैं l पत्रकार वार्ता मे इनके अतिरिक्त निर्मल सिन्हा पूर्व विधायक , सुरेन्द्र पाटनी विधानसभा प्रभारी, डॉ सनम जांगड़े जिलाध्यक्ष, डॉ अजय राव प्रदेश कार्य समिति सदस्य, राजकुमार जायसवाल पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष, श्याम बाई साहू प्रदेश मंत्री, कृष्ण कुमार पटेल मंडल अध्यक्ष प्रमुख रूप से उपस्थित थे।