✍️(1)
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म दिवस के अवसर पर 25 दिसंबर को
मध्यप्रदेश के यशस्वी विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने शासकीय अनुसूचित जाति एवं जनजाति बालिका एवं बालक छात्रावास देवतालाब में छात्र एवं छात्राओं को फल व कंबल वितरण किया
✍️(2)
*रीवा पुलिस अधीक्षक की बड़ी कार्रवाई :युवती को बेरहमी से पीटने वाले आरोपी को पुलिस ने किया यूपी से गिरफ्तार अवैध घर को किया जमींदोज और मामले में लापरवाही करने वाली थाना प्रभारी हुईं निलंबित
मध्य प्रदेश के सीएम ने अपराधियों को नहीं वख्सा जाएगा का मामा चला बुलडोजर अपराधी के घर मे चला बुलडोजर
✍️(3)
आज जिले में जब अन्नदाता से गांव गांव में जाकर चर्चा किया गया तो अन्नदाता की सिर्फ एक ही पुकार है कि इतनी बड़ी ठंडी में हम किसानों को खेत में खुले आसमान में बैठना पड़ता है रात भर जागकर फसल को बचाने की कोशिश की जाती है लेकिन थोड़ी सी नींद अगर आ गई तो हमारी फसल आवारा पशुओं द्वारा बर्बाद हो जाती है
क्योंकि आवारा पशुओं का आतंक इतना ज्यादा बढ़ गया है कि एक ही रात में कई एकड़ों की जमीन आवारा पशुओं द्वारा बर्बाद किया जा रहा है हम जिले के प्रशासनिक अधिकारियों से एवं जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा लगा कर थक चुके हैं लेकिन हमारी गुहार नहीं सुनी जा रही है
और हमारी फसल लगातार आवारा पशुओं द्वारा बर्बाद किया जा रहा है हम सभी किसान बर्बाद होते जा रहे हैं और कंगाल होते जा रहे हैं
✍️(4)
मऊगंज नगर परिषद सबसे बड़ी मुख्यालय है मऊगंज नगर परिषद में कई बिल्डिंग कई सालों से अधूरी पनि
कुछ तो योजना कागज के पन्नों तक रही सीमित जैसे बस स्टैंड बना खंडहर कई जगह हकर जोन बनाया गया हकर जोन भी खंडहर में तब्दील हो गया
मऊगंज सब्जी मंडी तो बनाई गई है लेकिन सब्जी मंडी में व्यापारियों की कोई नहीं है व्यवस्था क्योंकि शौच की भी कोई व्यवस्था नहीं है जिससे व्यापारी हो रहे परेशान
✍️(5)
मऊगंज नगर में वार्डों के नाम से बिजली उपकरण की खरीदी जोरों पर कई सालों से लगातार चल रही है लेकिन वार्डों में रहता है अंधेरा
यह आवाज वार्ड के नगर वासियों का है वार्ड के एवं नगर के लोगों ने अपने शब्दों में कह रहे हैं कि जिन लोगों के पास पावर मिला है वह लोग दबाव बनाकर नगर परिषद में बिजली के उपकरण को खरीदी के नाम पर खूब भुगतान किया जा रहा है
यह खुलासा अगले अंक में बड़ा हो सकता है
जिले में मऊगंज सबसे बड़ी मुख्यालय है और तहसीलदार से स्टे मिलने के बाद भी देवतालाव थाना से गरीब किसान को नहीं मिल रहा राहत
वहीं जब थाना देवतालाब के अधिकारियों से चर्चा किया गया तो अधिकारी भी गोलमोल का जवाब देते नजर आए
अब आखिर अन्नदाता के जमीन मे गुंडागर्दी के नाम पर उसके जमीन में जबरदस्ती बना रहे मकान लेकिन गरीब किसान को नहीं मिल रही है राहत
वह किसान गुहार लगा लगा कर थक रहा है जबकि तहसीलदार का टूटे तो मिला है लेकिन उसको नहीं मिली राहत आखिरो कहां लगाए गुहार
रीवा, वायरल वीडियो मामले में थाना प्रभारी पर गिरी गाज, लापरवाही पर एसपी ने किया निलंबित...
मामला प्रेमी युवक द्वारा प्रेमिका से की बेरहम मारपीट का, थाना प्रभारी पर कार्यवाही में देरी का आरोप.