(1)
रीवा कलेक्टर का एक्सन: धान परिवहन में देरी करने वालों पर लगा 16.68 लाख जुर्माना,
तीन परिवहनकर्ताओं की लापरवाही पड़ी भारी, 72 घंटे से बीत जाने के बाद भी नही उठाया धान,
(2)
जिले मे स्वास्थ्य सुविधा से वंचित हो रहे हैं ग्रामीण क्षेत्र की आम जनता नहीं हो रही सुनवाई *
जिले मे स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों के संरक्षण में झोलाछाप डॉक्टरों का चल रहा हैं खेल भुगत रही है जिले की आम जनता
(3)
जिले में जिम्मेदार की लापरवाही के कारण प्रदेश सरकार के 108 सेवा प्रणाली पंचर हो गई
यहां ज्यादातर चल रहा झोलाछाप डॉक्टरों का खेल
अवैध क्लिनिक संचालित कर रहे हैं।जहां खुली चुनौती दे।ग्रामीण क्षेत्र की भोली-भाली जनता
(4)
जिला प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं।हनुमना में पदस्थ स्वास्थ्य विभाग के लापरवाही के कारण झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार देखी जा रही है
(5)
लोकायुक्त रीवा की बड़ी कार्यवाई
ट्रेप दिनाक 13/12/2022*
*नाम आवेदक- अनिल कुमार सोनी उम्र 38 वर्ष प्रधान आरक्षक थाना चुरहट जिला सीधी
पता-* थाना चुरहट जिला सीधी
*व्यवसाय/ विभाग* - प्रधान आरक्षक थाना चुरहट जिला सीधी
*आरोपी- श्री भूपेंद्र सिंह पिता श्री ब्रिज जीवनलाल सिंह सहायक ग्रेड 3 श्याम शाह मेडिकल कॉलेज रीवा
*ट्रेप दिनांक -* 13.12.2022
*ट्रेप रिश्वत राशि* - 15,000
*घटना स्थल* - मेडिकल कॉलेज रीवा
*कार्य का विवरण* - आवेदक का मेडिकल बिल ₹430434 का था जिसे पास करने के एवज में ₹15000 की मांग की गई थी जिसे ₹15000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया
*ट्रेपकर्ता अधिकारी* उप पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण सिंह परिहार
*ट्रेप दल के सदस्य* - उप पुलिस अधीक्षक श्री राजेश पाठक निरीक्षक. जिया उल हक उपनिरीक्षक रितिका शुक्ला आकांक्षा पांडे व प्रधान आरक्षक पवन पांडे आरक्षक सुभाष पांडे प्रेम सिंह शैलेंद्र मिश्रा शाहिद खान धर्मेन्द्र जायसवाल आशीष त्रिपाठी एवं अन्य 12 सदस्यीय टीम
जहां बीएमओ एवं जिले के आला अधिकारी की लापरवाही सामने आई है।सवाल खड़ा हो रहा है।कि इन झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है।