✍️(1
रीवा में धान की खरीदी का बड़ा खेल: 19 करोड़ की 32 हजार क्विंटल अमानक धान की हुई खरीदी, 4 निलंबित 1 की सेवा समाप्त
कलेक्टर ने मौके पर टीम भेजकर कराई जांच, दर्जनभर लोगों को थमाया नोटिस, जानिए किन पर हुई कार्यवाही
✍️(2)
MP में गोवंशों की दुर्दशा, गुना के शासकीय गौशाला में भूख से तड़पकर 9गायो की मौत
वास्तव में मध्यप्रदेश में पंचायतों में गौशाला तो बनाई गई है लेकिन कुछ गौशाला आज भी अधूरी पड़ी हैं लेकिन व्यवस्था चरमरा रही है जिसकी वजह से गायो की मौत
वही आज एमपी में अन्नदाता एवं सड़कों पर आवारा पशुओं के आतंक की वजह से दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है अन्नदाता की फसल बर्बाद होती जा रही है आम जनता एवं राहगीर की जिंदगी सड़कों पर दांव पर लगी रहती है
अन्नदाता इतनी महंगाई में फसल तो होता है लेकिन काटने कारोजी नहीं होता है इस ठंडी में अन्नदाता खुले आसमान में आवारा पशुओं को रात भर देख रहा है इसके बाद भी अगर अन्नदाता को नींद आ गई तो अन्नदाता की फसल आवारा पशुओं द्वारा बर्बाद कर दी जाती है
✍️(3)
अन्नदाता आज रो रहा है यह दशा और दुर्दशा किसको सुनाए कि रात भर इतनी बड़ी ठंडी में अन्नदाता खुले आसमान में अपनी जिंदगी बिता रहा है
जबकि सरकार गौशाला के नाम पर लाखों लाख रुपए खर्च तो की है लेकिन ना तो आवारा पशुओं का व्यवस्था की गई और ना ही अन्नदाता ओं को राहत मिली
जबकि सरकार का मनसा था कि गौशाला बन जाएगा तो आवारा पशुओं को गौशाला में व्यवस्थित किया जाएगा अन्नदाता ओं की फसल बचाया जा सकता है लेकिन यह सब सोच में पानी फिरता दिख रहा है
✍️(4)
रीवा देवतालाब महाविद्यालय की 25 छात्राओं के दल ने किया मध्यप्रदेश विधानसभा का भ्रमण, सीएम ने भी छात्राओं से किया संवाद*
विधानसभा अध्यक्ष ने छात्राओं को दी विधानसभा की कार्यप्रणाली की जानकारी...
प्रिज्म सीमेंट से पडे छत मे आई दरार
प्रिज्म सीमेंट की घटिया गुणवत्ता के कारण छत मे आई दरार
रामदत्त शर्मा सिंचाई कॉलोनी के सामने वार्ड क्रमांक 3 मऊगंज के पूरे छत में कई जगह पड़ी दरार, उपभोक्ता परेशान
✍️(5)
गुढ
म.प्र. कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देश पर आज दिनांक 27.12.2022 को हाथ से हाथ जोड़ो का कार्यक्रम ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुढ़ द्वारा विधानसभा क्षेत्र मुख्यालय गुढ़ में किया गया साथ ही साथ भाजपा सरकार की कुरीतियों के खिलाफ पुराना थाना गुढ़ एवं न० पं० के सामनें धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया
जनता के हित की लड़ाई लड़ती है आज बेरोजगारी, मॅंहगाई अपनें चरम सीमा पर है
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर सभी जिला व ब्लॉक मुख्यालय में हाथ से हाथ जोड़ो का कार्यक्रम किया जा रहा है
उनके विरूध्द कार्यवाही शासन व प्रशासन शीघ्र करें अन्यथा हम लोग कलेक्टर व एसपी का घेराव करेगें ।
NEWS ,MPCG , SPORTS , INDIA, CRIMENEWS,SUNAMINEWS,
news