छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा से निजी निवास दिल्ली में मिले किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व पीसीसी मेम्बर आलोक सिंह,, आगामी चुनावी तैयारी व प्रदेश के संगठन को लेकर हुई चर्चा,,
सुनामी छत्तीसगढ़ । आज छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य व किसान कांग्रेस के महाराष्ट्रीय सचिव व प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य आलोक सिंह ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा से उनके निजी निवास दिल्ली में मुलखात कर छत्तीसगढ़ राज्य के आगामी चुनाव की रणनीति व बिलासपुर जिले के विभिन्न विधानसभा पर विस्तार से चर्चा की गई ।
साथ ही मिटिंग के पश्चात उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जो कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाली है, उससे देश में उमंग जगी है और देश में नया संदेश दिया है. उसका उत्साह देश के कोने कोने में पहुंचा है. छत्तीसगढ़ में भी इसका उत्साह दिखाई दे रहा है.