दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन......समापन सत्र के विशेष अतिथि चूड़ामणि पटेल,राधामोहन पाणिग्राही,दशरथ साहू एवं जुगल अग्रवाल ने विजेताओं को पुरस्कृत किया.......
सरिया। भारत माता पब्लिक स्कूल पुजेरीपाली सरिया में चल रहे दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन बुधवार को पुरूस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हुआ।
समापन सत्र के मुख्य अतिथि भाजपा सरिया मण्डल महामंत्री द्वय चूड़ामणि पटेल एवं राधामोहन पाणिग्राही,विशिष्ट अतिथि पूर्व जनपद सदस्य व मण्डल भाजपा अध्यक्ष दशरथ साहू तथा कार्यक्रम अध्यक्ष संस्था संचालक जुगल किशोर अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
दो दिन चली खेल प्रतियोगिताओं में नर्सरी से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। उनके बीच रिले रेस, खो-खो,लाॅन्ग जम्प,स्कीपींग,शाॅर्टपुट थ्रो,डिसकस थ्रो,बैकवर्ड रेस आदि खेल शानदार एवं रोमांचकारी प्रतियोगिताएं हुई।
बता दें कि खेल के अंतिम पड़ाव में छात्र एवं शिक्षकों के बीच में क्रिकेट प्रतियोगिता हुई जिसमें छात्र वर्ग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजय श्री हासिल किया।
प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले छात्र-छात्राओं के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी खिलाड़ियों को मेडल एवं ट्राॅफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व राधामोहन पाणिग्राही एवं दशरथ साहू ने कहा कि खेल बहुत ही अच्छी शारीरिक गतिविधि है जो तनाव और चिन्ता से मुक्ति प्रदान करता है। यह खिलाड़ियों के लिए अच्छा भविष्य और पेशेवर जीवन का क्षेत्र प्रदान करता है।
विजेता खिलाड़ियों को जीत की बधाई और हारे हुए खिलाड़ियों को उनकी कमी को दूर करने की बात कहकर उनसे आगामी प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रखते हुए शुभकामनाएं प्रेषित किया।
उन्होंने बताया कि जीवन में खेलकूद का काफी महत्व होता है। इससे स्कूल स्तर से ही छात्रों में आगे बढ़ने की प्रवृत्ति जागृत होती है। इसके अलावा खेलकूद से विद्यार्थियों का स्वास्थ्य व मस्तिष्क सुदृढ़ होता है इसलिए किताबी ज्ञान के साथ ही छात्रों को खेलकूद आदि अन्य गतिविधियों में भी हिस्सा लेना चाहिए।
इस मौके पर संस्था के कार्यकारी प्राचार्य श्रीलाल पटेल,कमलेश पटेल,अंजली पटेल एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं सहित अभिभावक गण मौजूद थे।
समापन समारोह कार्यक्रम का संचालन शिक्षक टंकेश्वर पटेल एवं आभार प्रदर्शन प्राचार्य श्रीमती रत्नसुधा विश्वाल के द्वारा किया गया।