जमीन बिक्री करने का सौदा कर रकम लेकर रजिस्ट्री नही करने तथा बयाना की रकम वापस नही कर धोखाधडी करने वाला आरोपी सरकंडा पुलिस की गिरफ्त में,,

जमीन बिक्री करने का सौदा कर रकम लेकर रजिस्ट्री नही करने तथा बयाना की रकम वापस नही कर धोखाधडी करने वाला आरोपी सरकंडा पुलिस की गिरफ्त में,,



थाना – सरकंडा अप0 क. - 1065 / 2022

जिला - बिलासपुर (छ.ग.) धारा - 420 भादवि

** जमीन बिकी करने का सौदा कर रकम लेकर रजिस्ट्री नही करने तथा बयाना की रकम वापस नही कर धोखाधडी करने वाला आरोपी सरकंडा पुलिस की गिरफ्त में 
** विभिन्न किस्तो में 5,10,000 रू लेकर की गई थी ठगी 
** आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय किया गया पेश

नाम आरोपी:- राम गोपाल धुरी पिता बाबूलाल धुरी उम्र 46 साल साकिन डबरीपारा बबला पेट्रोल पंप के पीछे चांटीडीह थाना सरकंडा बिलासपुर छ.ग.

विवरणः:- घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी मोतीलाल थारवानी निवासी हेमूनगर नगर तोरवा द्वारा आरोपी राम गोपाल धुरी के विरूद्ध ग्राम मोपका में स्थित भूमि जिसका खसरा नंबर 15 / 143, 15 / 30, 15 / 31, 15 / 32, 15 / 34, 15 / 5 एवं ग्राम लिंगियाडीह में स्थित भूमि खसरा नंबर 15 / 117, 15 / 122 कुल रकबा 3.70 एकड को बिकी करने का सौदा कुल 5 करोड 50 लाख रूपये में सौदा तय कर विभिन्न किस्तो में 5, 10,000रू प्राप्त कर अनुबंधित को किसी अन्य को बिक्री करने का प्रयास करने एवं रजिस्ट्री नही कराने तथा बयाना में दी गई रकम को वापस नही करने के संबंध में की गई शिकायत पर से थाना सरकंडा में अपराध क्रमांक 1065/2022 धारा 420 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया । जिसकी सूचना जिले के उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर (भा.पु.से.), अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्रीमती पूजा कुमार को दी गई जिस पर तत्काल आरोपी की धरपकड कर गिरफतारी करने के निर्देश प्राप्त हुए जिसके परिपालन में थाना प्रभारी सरकंडा फैजुल होदा शाह के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपी की लगातार पतासाजी की जाकर आरोपी राम गोपाल धुरी पिता बाबूलाल धुरी उम्र 46 साल साकिन डबरीपारा बबला पेट्रोल पंप के पीछे चांटीडीह थाना सरकंडा बिलासपुर छ.ग. को पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह, प्र. आर. अरविंद सिंह, आरक्षक देवसहाय
जायसवाल, रवि यादव का विशेष योगदान रहा ।
और नया पुराने

आपका स्वागत है सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज पोर्टल में ।

नंबर-1 हिंदी न्यूज वेबसाइट sunamichhattisgarh.com पर अन्य खबरों के लिए वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर Plz क्लिक करें...

प्रदेश का तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज पोर्टल में

सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज अब उपलब्ध है एंड्रॉयड ऐप्प में
फ्री में डाउनलोड करें