राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्राथमिक वर्ग पथ संचलन के साथ संपन्न........
कसडोल । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बलौदाबाजार जिले के प्राथमिक शिक्षा वर्ग का आयोजन कसडोल नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में दिनाँक 22 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक आयोजित किया गया। जिसका समापन कार्यक्रम दिनाँक 29 दिसंबर 2022 को हाई स्कूल मैदान में आयोजित हुआ। कार्य्रकम में मुख्य वक्ता श्री जगदीश पटेल (सह प्रान्त सम्पर्क प्रमुख) तथा मुंख्य अतिथि श्रीमती वर्षा शर्मा प्राचार्य इंदिरा देवी गौरहा विद्यालय विशिष्ट अतिथि श्री खोडसराम कश्यप जिला संघचालक एवं श्री राजेन्द्र निराला जी वर्ग कार्यवाह उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वर्ग का सम्पूर्ण वृत वर्ग कार्यवाह राजेन्द्र निराला जी ने रखा और बताया कि इस वर्ग में जिले के समस्त मंडल खण्ड के कार्यकर्ता अपने आर्थिक व्यय से आकर स्वस्फूर्त प्रशिक्षण लिया इनका यह शिविर आवासीय रहा। जिसमे प्रातः शारीरिक तथा विभिन्न सत्रो में बौद्धिक हुआ। इसी प्रकार मुंख्य अतिथि ने कहा कि संघ शुरू से समाज व राष्ट्र की सेवा में रत है तथा सदा ही विपरीत परिस्तिथियों में रहकर भी अपने लक्ष्य के लिये कार्य कर रहा है। विश्व के इस सबसे बड़े संगठन में देशभक्ति तथा समाज को एकत्र कर राष्ट्रप्रेम की प्रेरणा दी जाती है। मुख्य वक्ता ने भी अपने उद्बोधन में देश धर्म संस्कृति आचार विचार पर विस्तृत चर्चा की और कहा कि संघ सदा से देश की संस्कृति सभ्यता और विकास के लिए समस्त लोगो की सहभागिता का पक्षधर रहा है संघ के विभिन गतिविधि जैसे गौसेवा, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण आदि विषयों पर समाज मे जागृति के प्रयासों की चर्चा की है साथ ही बताया है कि सदैव ही संघ में आने वाला व्यक्ति स्वयंसेवक के भाव से भरा होता है देश मे जब भी विपरीत परिस्तिथि आपदा आदि आई है संघ ने खुलकर समाज के सामने अनुकरणीय कार्य किया है। संघ के इस प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षित होने वाले स्वयंसेवक समाज मे जाकर संगठित समाज का यत्न करेंगे तथा हिंदुत्व के लिए लोगो को एक करेंगे। सात दिन की यह साधना समाज के विशेष सहयोग एवं कार्यकर्ताओ के समर्पण सहयोग से सम्पन्न हो पाता है। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन वर्ग के सर्व व्यवस्था प्रमुख एवं सह खण्ड कार्यवाह पुनेश्वर नाथ मिश्रा ने किया और सभी सहयोगकर्ताओ का धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त समापन कार्यक्रम में सह जिला संघ चालक गणेश, जिला कार्यवाह सोमनाथ राकेश, सह जिला कार्यवाह शालीन साहू सहित नगर के समस्त माता बहन सहित गणमान्य प्रबुध्दजन शामिल हुए।