चिंगराजपारा बिलासपुर में गौरवशाली 38 वाँ वर्ष अखण्ड नवधा रामायण यज्ञ समारोह का आयोजन


अत्यंत हर्ष के साथ आप सभी मानसप्रेमी एंव श्रोतासमाज  को सूचित किया जा रहा है कि दिनांक 3 जनवरी से 12 जनवरी 2023 तक लक्ष्मी चौक चिंगराजपारा बिलासपुर में गौरवशाली 38 वाँ वर्ष अखण्ड नवधा रामायण यज्ञ समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे 12 जनवरी को होने वाले मानस गायन प्रतियोगिता के लिए समिति द्वारा श्रेष्ठ 20 मानस मंडलियों का चयन किया जाएगा जिसमे प्रथम पुरस्कार-12,100रु.नगद व शील्ड, द्वितीय पुरस्कार-9,100रु. नगद व शील्ड, तृतीय पुरस्कार-6,100रु. नगद व शील्ड, चतुर्थ पुरस्कार-4,500रु. नगद व शील्ड, पंचम पुरस्कार-3,500रु. नगद व शील्ड एंव बाकी 15 मानस मंडलियों को 1,000- 1,000 रु. सांत्वना पुरस्कार प्रदान जाएगा। वही 0 से 10 कि.मी. दूरी से आने वाले मंडलियों को जिसमे 5 सदस्य हो उन्हें 101रु. व 10 कि.मी दूरी से आने वाले मानस मंडली को इसमें भी 5 सदस्य हो  551रु. व 1 श्रीफल दिया जाएगा। वही सर्वश्रेष्ठ गायक को 11,00रु. व 1 चांदी का सिक्का, सर्वश्रेष्ठ तबला वादक को 1,000रु. व 1 चांदी का सिक्का, और सर्वश्रेष्ठ टिकाकार को 1,000रु. व 1 चांदी का सिक्का
प्रदान किया जाएगा। साथ ही प्रवचन का समय समिति द्वारा 04 जनवरी से 09 जनवरी तक दोपहर 1 से 3 बजे तक आरक्षित किया गया हैं अध्यक्ष मो. 7999851683, सचिव- 7999780435 से संपर्क किया जा सकता है

              अतः आप सभी मीडिया बंधुओं  से अनुरोध है कि इस पुनीत कार्यक्रम में हमारा सहयोग प्रदान करें साथ ही संसार को अपने मीडिया के माध्यम से इस‌ ज्ञान को प्रेषित करने की कृपा करें ।
और नया पुराने

आपका स्वागत है सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज पोर्टल में ।

नंबर-1 हिंदी न्यूज वेबसाइट sunamichhattisgarh.com पर अन्य खबरों के लिए वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर Plz क्लिक करें...

प्रदेश का तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज पोर्टल में

सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज अब उपलब्ध है एंड्रॉयड ऐप्प में
फ्री में डाउनलोड करें