मोबाईल चोरी कर दुसरे राज्यों में बिक्री कर खपाने वाले अन्तर्राज्यीय मोबाईल चोर गिरोह के 02 आरोपी गिरफ्तार,,

मोबाईल चोरी कर दुसरे राज्यों में बिक्री कर खपाने वाले अन्तर्राज्यीय मोबाईल चोर गिरोह के 02 आरोपी गिरफ्तार,,

*थाना- सिविल लाइन*
*जिला -बिलासपुर*

*अपराध क्रमांक -1156/22*

*धारा - 379,34 भा द वि*

*घटना स्थल - बृहस्पति बाजार बिलासपुर*

*दिनांक घटना - 24.10.2022*

*पीड़ित -मुकेश दुबे*

*चोरी संपत्ति - 01 नग मोबाईल फोन एवम करीबन 03 लाख 85 हजार रूपए के विभिन्न ट्रांजेक्शन*

*पीड़ित - मुकेश दुबे*

*•थाना सिविल लाइन पुलिस की बड़ी कार्यवाही।*

*•इन्टरस्टेट गैंग का पर्दाफाश करने में मिली सफलता।*

*• मोबाईल चोरी कर दुसरे राज्यों में बिक्री कर खपाने वाले अन्तर्राज्यीय मोबाईल चोर गिरोह के 02 आरोपी गिरफतार ।*

*•प्रकरण में उपयोग तीन मोबाईल के अलावा दीगर जिलों के चोरी के अन्य 22 नग मोबाईल फोन दो आरोपियों से बरामद*

*•मोबाईल चोरी करके, चोरीशुदा मोबाईल के ही माध्यम से प्रार्थी के पहचान का इस्तमाल कर ऑनलाईन फाड करते थे आरोपी*

*• साहेबगंज, झारखण्ड के हैं आरोपीगण ।*

*•प्रार्थीयों के विभिन्न uid, ID का गलत उपयोग कर पीडीत को आर्थिक हानि पहुंचाते हैं, आरोपी जब तक चोरी हुये मोबाईल के दुरूपयोग के बारे में पीडित को जानकारी होने या उसके द्वारा अपना ऑनलाइन पासवर्ड बदलने के पहले ही आरोपी पीड़ित के साथ बड़ा धोखाधड़ी कर गुजरते है ।*

*• आरोपियों से बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, भिलाई व छत्तीसगढ़ के अन्य शहरों से मोबाईल चोरी करने की मिली जानकारी*

*• आरोपी चोरी के मोबाईल के लॉक को खोलकर मोबाईलो के पमेन्ट एप के लॉक को खोलकर उसमें संचालित UPI, ID का उपयोग कर बैंक खातों के रकम स्वयं उपयोग कर एवं दूसरे से बैंक खातों में पैसा ट्रान्सफर कर मोबाईल को लेजाकर झारखण्ड, बिहार एवं पश्चिम बंगाल में करते थे बिकी।*

*•आरोपीयों के मेमोरेण्डम से हुआ गिरोह के अन्य आरोपियों की जानकारी, जिनका जल्द ही उनकी गिरफतारी हेतु पुलिस टीम दीगर राज्य रवाना की जाएगी*

*नाम आरोपी-1. भोला कुमार उर्फ टाइगर नोनिया पिता बोरना नोनिया उम्र 21, निवासी  तीन पहाड़ बाबू नगर, थाना राजमहल, जिला साहेबगंज झारखण्ड*

*• 02 गौतम कुमार पिता परितोष बागती उम्र 22 वर्ष निवासी तीन पहाड़ नीचे टोला थाना राजमहल जिला साहिबगंज झारखंड*

*मामले का संक्षिप्त विवरण*

इस प्रकार है कि *प्रार्थी* मुकेश दुबे पिता स्व. गणेशराम दुबे उम्र 62 वर्ष निवासी अशोक नगर, रूद्र विहार फेस-2 सरकण्डा, बिलासपुर छ.ग. ने दिनांक 09.11.2022 को थाना सिविल लाईन आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 24.10-2022 के दोपहर करीबन 01.45 बजे यह वृत्त्यति बाजार आया था, सब्जी लेने के दौरान उसके शर्ट के जेब में रखे मोबाईल XIAOMI 11 lite NESG जिसमें बीएसएनएल का सिम नम्बर 9407777755 एवं जियो का सिम नम्बर 6266577359 - लगा हुआ था मोबाईल का IMEI नम्बर 880588051666835 880588051666843 किमती करीबन 26499 रुपये को कोई अज्ञात आरोपी चोर द्वारा उसके शर्ट के जेब से चोरी कर ले जाने बावत् रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर (छ.ग.) के अपराध क्रमांक-1156/2022 धारा 379 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा उसकी सूचना श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर अतरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर श्री राजेन्द्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक श्री संदीप कुमार पटेल (भा.पु.से.) सिविल लाईन जिला बिलासपुर दी गई थी जो प्रकरण में श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर एवं उच्चाधिकारियों के निर्देशन में विवेचना कार्यवाही की गई प्रकरण में विवेचना दौरान प्रार्थी का कथन लिया गया जिसमें उसने उसके चोरी गये मोबाईल फोन में संचालित फोन पे एप का उपयोग कर उसके भारतीय स्टेट बैंक के खाता से कुल
3,85,951 रूपये को अलग-अलग व्यक्तियों को तथा उनके *UPI* *ID* नम्बरों पर संचालित बैंक खातों में आरोपी के द्वारा पैसा ट्रान्सफर कर देना बताये जाने पर उन बैंक खाता धारकों के बारे में जानकारी प्राप्त कर उक्त चोरी गये मोबाइल फोन के फोन पे एप का उपयोग कर सोनी हिम्मतलाल - खुशालमाई ज्वेलर्स सदरबाजार बिलासपुर से 90 हजार रुपये का एक सोने की चैन अज्ञात आरोपी के द्वारा खरीदी करना पाये जाने पर संबंधित ज्वेलर्स दुकान से विधिवत् सी. सी. टी. व्ही. फुटेज जप्त कर, सी.सी.टी.व्ही. फूटेज में खरीदी करते दिख रहे अज्ञात आरोपी चोर एवं चोरी गये मोबाइल फोन के संबंध में *सायबर सेल* *बिलासपुर* के द्वारा तकनिकी साक्ष्यों के माध्यम से पतासाजी किये जाने पर आरोपियान भोला कुमार उर्फ *टाईगर* एवं गौतम कुमार को बृहसपती बाजार बिलासपुर से अभिरक्षा लेकर पूछताछ पर अपराध घटित करना बताने पर मेमोरेण्डम कथन लिया जाकर मामले में चोरी में उपयोग व घटना के समय रखे मोबाईल फोन तीन नग को आरोपीयों से मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। इस घटना के पहले एवं बाद में आरोपियों के द्वारा बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग एवं भिलाई के भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र से कुल *22* नग एण्ड्राईड फोन चोरी करना पाये जाने पर आरोपियों के विरुद्ध पृथक से धारा 41 (1- 4) जा.फौ./379, 34 भादवि के तहत कार्यवाही किया गया है जिनको प्रकरण में दिनांक 11.12.2022 को विधिवत गिरफतार किया गया है आरोपियों के अन्य जिलो के प्रकरणों में शामील होने की जानकारी आरोपियों के द्वारा दिया गया है जिस सूचना का पृथक संबंधित जिलो को सूचित कर सत्यापन कर अग्रिम कार्यवाही की जाती है। प्रकरण में गिरफतार आरोपियों को आज दिनांक को माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजी जाती है।
और नया पुराने

आपका स्वागत है सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज पोर्टल में ।

नंबर-1 हिंदी न्यूज वेबसाइट sunamichhattisgarh.com पर अन्य खबरों के लिए वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर Plz क्लिक करें...

प्रदेश का तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज पोर्टल में

सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज अब उपलब्ध है एंड्रॉयड ऐप्प में
फ्री में डाउनलोड करें