सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की फटाफट खबरें,,
✍️(1)
मऊगंज -अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बी.के. लाल आज पुलिस थाना मऊगंज पहुंचे जहां पर पेंडिंग मामलों की समीक्षा किये,इस दौरान थाना प्रभारी श्वेता मौर्य के साथ सभी बिवेचको की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए है
,ASP श्री लाल ने कहा है की अगर लापरवाही के चलते अपराध लंबित रहते हैं तो दोषी बिबेचको के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी, इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने महिला अपराध सहित अन्य अपराधों की समीक्षा करते हुए साफ सफाई का भी जायजा लिया,एवं गुंडा बदमाशों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही के भी थाना प्रभारी को निर्देश दिए हैं।
✍️(2)
जिले में आवारा पशुओं के आतंक से किसानों के खेती लगातार हो रही बर्बाद कुछ समाजसेवी गांव गांव जाकर लोगों की समस्या सुनकर उठा रहे आवाज
आवारा पशुओं की देखरेख एवं सुरक्षा के लिए सरकार ने एक बेहतर कदम मध्यप्रदेश में गौशाला निर्माण के लिए राशि खर्च की गई
लेकिन जिला से लेकर ब्लॉक तक एवं पंचायत तक के कर्मचारी गौशाला में आवारा पशु एवं गमों को नहीं रखा जा रहा है जिसके मनमानी के वजह से अन्य दाताओं को भुगतना पड़ रहा है और अन्नदाता ओं की लगातार खेती आवारा पशुओं से बर्बाद होती जा रही है
बल्कि मिली जानकारी के अनुसार आवारा पशुओं के झुंड के वजह से सड़कों में भी आम जनता एवं राहगीरों की जिंदगी दांव में लगी है बल्कि लोगों की जानें भी जा रही है
✍️(3)
जिले में शिक्षा विभाग में बीआरसी एवं जिला शिक्षा अधिकारी से जब संपर्क कर चर्चा करने की कोशिश की जाती है कि प्राथमिक पाठशाला में कुर्सी टेबल और अन्य मेंटेनेंस के लिए राशि हेड मास्टर को नहीं मिली है जिसके वजह से छात्रों को बैठने का एवं अन्य व्यवस्था भी डगमगा रही है लेकिन जिला के शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं ब्लॉक के अधिकारी कुंभकर्णी निंद्रा में
वही जब शिक्षा विभाग के विद्यालयों के बारे में उपभोक्ता एवं समाजसेवियों से चर्चा किया जाता है तो उपभोक्ता एवं समाजसेवियों ने अपने शब्दों में कह रहे हैं कि शिक्षा विभाग में हाल में ही हर स्कूल में टंकी और पाइप लगाने के लिए सरकार द्वारा राशि खर्च की गई है
✍️(4)
लेकिन वह टंकी और पाइपलाइन केवल शोपीस तक रह गई बच्चों को नहीं मिल रही सुविधा क्या ठेकेदार कोरम पूरा किया गया है या हेड मास्टर द्वारा उसका देखरेख नहीं की गई
जिसे बच्चे हैंडपंप खराब होने के बाद पानी के लिए कई किलोमीटर दूर भटकती नजर आ रहे हैं
धान खरीदी शुरू होने से पहले ही धान के कालाबाजारी शुरू प्रशासन ने जप्त कि धान मध्य प्रदेश में धान खरीदी से पहले ही धान की कालाबाजारी शुरू
प्रशासन ने जप्त किया 540 बोरी धान यह मामला अगले साल भी उठा था लेकिन आज भी नाम नहीं थभ रहा है आम जनता कर रही सवाल
एवं अन्नदाता भी पूछ रहा है कि आखिर यह सब बॉर्डर तो बने हैं इसके बाद यह धान कैसे और कहां बॉर्डर के अंदर आई यह सवाल अन्नदाता ओं का है
✍️(5)
जिले में सोनी मोड़ से खरा पहुंच मार्ग की प्रधानमंत्री सड़क हाल में ही ठेकेदार फिर से किया था मेंटेनेंस लेकिन इसके बाद भी प्रधानमंत्री सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है
वहीं जिला से लेकर भोपाल तक की गई शिकायत लेकिन जिला से भोपाल तक के अधिकारी 2 माह का दिया आश्वासन लेकिन आश्वासन भी दिख रहा खोखला
और सड़क में गड्ढे ही गड्ढे दिख रहे हैं जिससे आम जनता एवं राहगीरों को चलने में हो रही मुश्किल
वहीं प्रधानमंत्री एसडीओ एवं इंजीनियर से जब चर्चा किया जाता है तो जवाब देने से मुंह मोड़ते हुए नजर आए कभी अधिकारी ठेकेदार के ऊपर पल्ला झाड़ते हुए नजर आए और जब ठेकेदार से इस बारे में चर्चा किया जाता है तो ठेकेदार द्वारा इंजीनियर के ऊपर पल्ला झाड़ते नजर आए
इन दोनों के बीच में आम जनता एवं राहगीर मुश्किलों से गुजर रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री सड़क के गड्ढे एवं मेंटेनेंस नहीं हो रहा है