✍️(1)
मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष रीवा मनगवा तिवनी मोड़ पर 14़ंं56 करोड़ की लागत से बनेगा ओवरब्रिज विधानसभा अध्यक्ष ने किया भूमि पूजन विकास एवं जनकल्याण केप्राथमिकता से होगे
5hp के कनेक्शन के लिए ₹13हजार की रिश्वत ले रहे कनिष्ठ अभिनेता को पकड़ा जबलपुर कृषि कार्य के लिए 5hp के विद्युत कनेक्शन के लिए रिश्वत मांगने वाले कनिष्ठ अभिनेता लक्ष्मी पाटिल को आर्थिक अपराध विभाग की टीम ने आज धर दबोचा कृषि कार्य में उपयोग आने वाले 5hp के अस्थाई कनेक्शन के लिए कनिष्ठ अभिनेता लक्ष्मी पाटिल ने रिश्वत की माग आवेदक मूलचंद पटेल कुशवाहा निवासी तिलवारा घाट ने इस संबंध में आर्थिक अपराध विभाग के शिकायत की थी इसके बाद इंजीनियर को रिश्वत लेते समय रंगे हाथों पकड़ा गया
✍️(2)
रीवा रेलवे स्टेशन के अस्पताल चौराहा पहुंचते ही आटो से महिला का बैग और ₹10 हजार पार नहीं रुक रहा आटो में चोरियों का सिलसिला लगातार हो रही वारदात गिरोह है सक्रिय
रीवा प्रयागराज हाईवे पर भी ताटा बड़ा हादसा अनियंत्रित ट्रक डिवाइडर पर चढ़ा तीन मवेशियों की मौत आखिर कब कुंभकर्णी की नींद से जागेगे जिम्मेदार लगातार हो रहे बड़े सड़क हादसे फिर मौन क्यों
✍️(3)
रीवा से भोपाल जा रहे युवक के ऊपर रेल की पहिया चढ़ा हाथ और पांव हुआ शरीर से अलग युवक बेहोश घंटों तडप रहा रेलवे स्टेशन पर नहीं पहुंची पुलिस एंबुलेंस मानवता शर्मसार
✍️(4)
जिले में सरकार द्वारा नल जल योजना जल मिशन योजना के तहत गांव एवं पंचायत में पानी की समस्या को दूर करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है सरकार लेकिन गांव के लोग आज भी 5 वर्षों से कई करोड़ पानी पर खर्च फिर भी ग्रामीण पी रहे नाले का पानी आखिर कहां लगाए गुहार जिससे ग्रामीणों की पानी की समस्या का हो समाधान
✍️(5)
महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी में पुराने रसोईया का भुगतान तो किए नहीं और नई रसोईया का नाम अंकित कर भुगतान करने के लगे फिराक में
आखिर पुरान रसोईया का काम कर चुकी है लेकिन उसका नहीं कर रही महिला बाल विकास परियोजना एवं फील्ड के सुपरवाइजर द्वारा पुरानी रसोइयों की राशि का भुगतान नहीं कर रही है जब सुपरवाइजर से चर्चा किया जाता है तो सुपरवाइजर गोलमोल का जवाब देते नजर आए
जिले में प्रधानमंत्री सड़कों की हालत गड्ढों में तब्दील हो रही है लेकिन प्रधानमंत्री सड़क के एसडीओ एवं इंजीनियर साहब जवाब देने से पीछे हटते नजर आ रहे हैं आम जनता एवं राहगीर लगातार हो रहे परेशान जब अधिकारियों से चर्चा किया जाता है तो अधिकारी भी कुंभकर्णी नींदा में