उत्तर प्रदेश के बदायूं में चूहे को पानी में डूबो कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें मृत चूहे का बरेली IVRI में पोस्टमॉर्टम किया गया. 7 दिन बाद पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आएगी. जानकारी के मुताबिक मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पनवड़िया का है और शहर के मोहल्ला कल्याण नगर निवासी विकेंद्र शर्मा पशु प्रेमी व पीएफ संस्था के अध्यक्ष हैं. उन्होंने पुलिस को शिकायत दी है, जिसमें कहा गया है कि एक युवक चूहे को नाले में डूबा रहा था. रोकने पर उसने उसको नाले में फेंक दिया. फिर बार-बार वह ऐसा करता रहा, जिससे चूहा मर गया.
चूहे को पानी में डूबो कर हत्या,, पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार,,
SUNAMI CG NEWS DESK(SCG NEWS ) Sunami bharat News
-
0