सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ शाम की पांच फटाफट खबरें
✍️(1)
रीवा नवागांव ,कुइया,माजन ,के लिये नहर से पानी नही छोड़ा गया तो करेगे जनांदोलन एवम अनशन।
युवा किसान ने कहा की मैं और हमारे क्षेत्र की जनता त्रस्त हो गई है नेताओ और अफसरों से हाथ जोड़ते जोड़ते की नहर का पानी चालू करबा दो
इससे किसान बहुत आहत है की3 अब किसके पास जाऊ आखिर कारण क्या है की नहर चालू नही हो रही है।
✍️(2)
*हनुमना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैसाखी के सहारे हो रही है संचालित व्यवस्था पटरी से उतरी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में कई महीनों से बंद पड़ी है एंबुलेंस मरीज परेशान
*जिम्मेदार की मिलीभगत से फर्जी क्लीनिक एवं झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार
*जिम्मेदार अधिकारी जिला प्रशासन को दे रहे हैं चुनौती।
✍️(3)
रीवा, डीआईजी आफिस के पास खड़ी स्कॉर्पियो में, बे खौफ पल्सर सवार दो युवकों ने की तोड़फोड़
पुरानी रंजिश बताते हुए वाहन मालिक ने अपने एक संबंधी पर लगाया आरोप, भरे बाजार हुई घटना
✍️(4)
रीवा नारियल तोड़ कर परिषद अध्यक्ष ने वार्ड क्र 9 में प्रधानमंत्री आवास की बाउंड्री निर्माण का किया भूमिपूजन,
लंबे समय से थी लोगो की मांग, प्रधानमंत्री आवास के रहवासियों को होगी सुविधा,
मध्यप्रदेश में सब इंस्पेक्टर समेत तीन नकली पुलिसकर्मी पकड़ाई पूछताछ जारी
3ANM नौकरी से बर्खास्त फर्जी अंकसूची का हुआ खुलासा
✍️(5)
यातायात सुधारने डिवाइडर का काम चालू मऊगंज मे अतिक्रमण हटाने पर दो बार दी गई नोटिस
सड़कों पर अवैध रूप से मकान निर्माण करके दुकान संचालित करने के कारण यातायात काफी दिनों से बाधित है
जिससे व्यापारियों को दुकान संचालित करने में बाधा ना हो इसलिए नोटिस लेकर स्वयं दुकान हटाने का काम करें अवैध निर्माण व अतिक्रमण नगरपालिका अधिनियम 1961 की धारा 187 ( 8 )एवं 223 के अंतर्गत तीन दिवस में खाली करने का यह दूसरी बार नोटिस दिया गया है
NEWS ,MPCG , SPORTS , INDIA, CRIMENEWS,SUNAMINEWS,
news