सुनामी छत्तीसगढ़ । मोटरसायकल चोरी का आरोपी चढा सरकंडा पुलिस के हत्थे,,,

सुनामी छत्तीसगढ़ । मोटरसायकल चोरी का आरोपी चढा सरकंडा पुलिस के हत्थे,,,

थाना सरकंडा अप. क. - 966 / 22

जिला बिलासपुर (छ.ग.) धारा - 379 भादवि

** मोटरसायकल चोरी का आरोपी चढा सरकंडा पुलिस के हत्थे लगातार की जा रही थी अज्ञात आरोपी की पता तलाश ** आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय किया गया पेश

नाम आरोपीः– राजेन्द्र राजपूत पिता रघुनाथ राजपूत उम्र 22 वर्ष सा० रामनगर लिंगियाडीह थाना सरकंडा बिलासपुर छ.ग. *********

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी गोपाल प्रसाद चन्द्रा पिता नवधा राम उम्र 34 वर्ष सा० सुरजमुखी राजकिशोर नगर सरकंडा बिलासपुर थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 22.08.2022 को अपनी मोटर सायकल होण्डा हार्नेट क्रमांक TS09 EU 5843 से दोपहर करीब 02.00 बजे अपोलो अस्पताल गया था। अपनी मोटर सायकल को अपोलो अस्पताल के आउट गेट के बाहर लाक कर खडी कर अस्पताल अंदर गया था शाम करीब 06.00 बजे अस्पताल से बाहर आया तो देखा अपनी मोटर सायकल को जहां खडी किया था वहाँ पर नही थी आसपास पता तलाश किया, कही पता नही चला । उक्त मोटरसायकल को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूध्द अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया प्रकरण में अज्ञात आरोपी व मोटरसायकल की पता तलाश की जा रही थी । जो थाना सरकंडा की ओर से वाहन चेकिंग के दौरान उक्त मोटर सायकल होण्डा काले हरे रंग का हार्नेट क्र0 TS 09 EU 5843 को आरोपी राजेन्द्र राजपूत पिता रघुनाथ राजपूत उम्र 22 वर्ष सा० राम नगर लिंगियाडीह के पास मिलने से आरोपी को पकडकर पूछताछ किया गया जो अपोलो अस्पताल के आउट गेट में खडे मोटर सायकल होण्डा हार्नेट को चोरी करना स्वीकार किया आरोपी के कब्जे से मोटरसायकल जप्त किया गया है तथा आरोपी राजेन्द्र राजपूत पिता रघुनाथ राजपूत उम्र 22 वर्ष सा० राम नगर लिंगियाडीह को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।

प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री उत्तम कुमार साहू, प्र. आर. प्रमोद सिंह, आरक्षक तबीर सिंह, राहुल सिंह, सोनू पाल, भागवत चन्द्राकर, मनीष बाल्मिकी की अहम भूमिका रही।
और नया पुराने

आपका स्वागत है सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज पोर्टल में ।

नंबर-1 हिंदी न्यूज वेबसाइट sunamichhattisgarh.com पर अन्य खबरों के लिए वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर Plz क्लिक करें...

प्रदेश का तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज पोर्टल में

सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज अब उपलब्ध है एंड्रॉयड ऐप्प में
फ्री में डाउनलोड करें