सरकारी जमीन पर कब्जा दावा को लेकर बल्दाकछार पंचायत वासियों ने जताया विरोध

सरकारी जमीन पर  कब्जा दावा को लेकर बल्दाकछार पंचायत वासियों ने जताया विरोध
कसडोल । बलौदाबाजार जिला के तहसील कसडोल अंतर्गत ग्राम पंचायत बल्दाकछार पटवारी हल्का नं-02 रा. नि. म. बोरसी से संबंधित भूमि साजिश पूर्वक सरकारी जमीन अपने नाम करने की मांग रायपुर निवासी द्वारा तहसीलदार कसडोल के कार्यालय से की है।जिसकी जानकारी किसी तरह ग्रामीणों को हुई। फिर गांव वालों ने जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर तहसील कार्यालय सच्चाई जानने पतासाजी की गई तो मामला सही पाया गया।साजिश कर्ता के प्रति ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।क्योंकि आजतक जिसे कभी देखा नहीं गया है उनके द्वारा गांव के निस्तारी जमीन को गोपनीय ढंग से अपने नाम पर करने का कुत्सित प्रयास किया गया है।इसी बात को लेकर पंचायत के माध्यम से ग्रमीणों ने विरोध किया है।तथा उक्त ब्यक्ति द्वारा कुटरचित भूमि को लेकर पटवारी जांच प्रतिवेदन व पंचनामा कसडोल तहसीलदार को आवेदन सौंपा है।ग्रामीणों ने अपने लिखित आवेदन दिनाँक-25-11-22 को सौंपे आवेदन में कहा है कि कसडोल जिला बलौदाबाजार भाटा (छ.ग.) के ज्ञापन क्रमांक /4420/वा./ तह./2022 कसडोल दिनांक- 28/10/2022 के परिपालन में आवेदक रोहित सिंघानिया पिता ललित कुमार सिंघानिया निवासी- मंजुषा 15/480 सिविल लाईन्स रायपुर (छ.ग.) के द्वारा आवेदित भूमि की जानकारी कहाँ से ली गई। जिसको अपने नाम पर करने की मांग की गई है ये जांच का विषय है।इश्तहार प्रकाशन की कापी से पता चला कि आवेदित भूमि खसरा 356/2 रकबा 3.845 भूमि का यह बड़े झाड़ का जंगल है, ख.नं. 459 रकबा 0.057 हे.यह भूमि आबादी है, ख.नं. 660 रकबा 0.061 हे.भूमि का मद घास(चराई) के लिए आरक्षित है।उक्त शासकीय सभी भूमि पर समस्त ग्रामवासियों का निस्तार चल रहा है, जिसके कारण समस्त ग्रामवासियों द्वारा उक्त सभी भूमि को किसी भी व्यक्ति संस्था विशेष के नाम पर दर्ज करने से इंकार करते हुए आपत्ति कर रोक लगाने की मांग की गई है।
और नया पुराने

आपका स्वागत है सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज पोर्टल में ।

नंबर-1 हिंदी न्यूज वेबसाइट sunamichhattisgarh.com पर अन्य खबरों के लिए वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर Plz क्लिक करें...

प्रदेश का तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज पोर्टल में

सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज अब उपलब्ध है एंड्रॉयड ऐप्प में
फ्री में डाउनलोड करें