यातायात सुधारने डिवाइडर का काम चालू

यातायात सुधारने डिवाइडर का काम चालू


रीवा__मऊगंज नि प्र 30 नवंबर


बहुप्रतीक्षित डिवाइडर यातायात सुधारने एवं सुलभ रुप से यातायात संचालित करने डिवाइडर निर्माण का कार्य शुरू मऊगंज में बाजार की सड़कों में आए दिन भीड़ एवं सड़क पर दुकान संचालित करने से यातायात बाधित होती थी वहीं अब विधायक मऊगंज व नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा बाजार की मुख्य सड़क में डिवाइडर निर्माण का कार्य प्रारंभ हो चुका है ज्ञात हो कि परिषद द्वारा दो करोड़ रुपए  डिवाइडर एवं नवीन विद्युत पोल के लिए राशि स्वीकृत की गई है डिवाइडर बनाने में तीन इंच गहराई में सड़क को खोदकर बेस तैयार किया जाएगा जिसको आधार मानकर एक मीटर ऊंचाई की डिवाइडर दीवार तैयार की जाएगी डिवाइडर का बेस 45 सेंटीमीटर चौड़ाई का होगा वही ऊपर जाकर 150 इंच रहेगी शहर में टोटल डिवाइडर की लंबाई चार किलोमीटर निश्चित की गई है निर्माण की अवधि 120 दिन का दिया गया है सुंदरता एवं प्रकाश हेतु कुल 177 नवीन विद्युत पोल लाइट युक्त लगाए जाएंगे


*अतिक्रमण हटाने दो बार दी गई नोटिस*


 सड़कों पर अवैध रूप से मकान निर्माण करके दुकान संचालित करने के कारण यातायात काफी दिनों से बाधित है जिसको लेकर के नगर परिषद द्वारा दूसरी बार नोटिस देकर दुकान हटाने का समय दिया गया ऐसा न करने पर परिषद द्वारा कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी  इस अतिक्रमण के हटने के बाद ही सड़क निर्माण की रूपरेखा तैयार की जाएगी जिससे व्यापारियों को दुकान संचालित करने में बाधा ना हो इसलिए नोटिस लेकर स्वयं दुकान हटाने का काम करें अवैध निर्माण व अतिक्रमण नगरपालिका अधिनियम 1961 की धारा 187 ( 8 )एवं 223 के अंतर्गत तीन दिवस में खाली करने का यह दूसरी बार नोटिस दिया गया है मऊगंज को सुंदर व बेहतर यातायात संचालित के लिए सड़क निर्माण का प्रयास स्थानीय जनप्रतिनिधि व नगर परिषद द्वारा किया जा रहा है जिसको लेकर अब दूसरी बार नोटिस दी जा रही है
और नया पुराने

आपका स्वागत है सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज पोर्टल में ।

नंबर-1 हिंदी न्यूज वेबसाइट sunamichhattisgarh.com पर अन्य खबरों के लिए वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर Plz क्लिक करें...

प्रदेश का तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज पोर्टल में

सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज अब उपलब्ध है एंड्रॉयड ऐप्प में
फ्री में डाउनलोड करें