✍️(1)
जिले में कुंजबिहारी तिवारी अगस्त क्रांति मंच के तौर पर जब फील्ड में विकास को ढूंढने निकले तो विकास का पुलिंदा वास्तव में कुछ दिखता नहीं है लेकिन कागज में सब कुछ दिख रहा है जिसका पोल कुंजबिहारी तिवारी ने आम जनता के सामने कर दिए खुलासा
नल जल एवं जल मिशन योजना के तहत बड़ी-बड़ी टंकी बनी मोटर तो खोदा गया है लेकिन मोटर लगे नहीं है पाइप लगी है ना नाली बिजी है लेकिन आम जनता को पानी नहीं है नसीब जिसका खुलासा कुंजबिहारी तिवारी ने कई पंचायतों का खोल दी पोल वास्तव में विकास के नाम पर जनता के राशि को कागज के पन्नों में लिखा गया है जिसका खुलासा कुंजबिहारी तिवारी ने शिक्षा विभाग एवं नल जल योजना की खोल दी पोल
वही जब कुछ माध्यमिक एवं प्राथमिक पाठशाला में समूह के संचालकों से एवं बनाते हुए रसोईया के पास पहुंचे तो सरकार द्वारा उज्जवल योजना के तहत सभी रसोईया को गैस उपलब्ध करने के लिए राशि तो दी है
लेकिन आज भी रसोईया धुए से अपने आपको कर रहे कमजोर जबकि सरकार का मनसा था कि सभी रसोईया गैस बनाएं खाना लेकिन आज भी रसोईया धुए से अपनी आंखों को कर रही बर्बाद
✍️(2)
वही मिली जानकारी के अनुसार जब रसोईया से पूछा गया तो रोकर रासोइया अपने शब्दों में कह रही है कि हम लोग अगर ज्यादा कुछ कहेंगे तो हेड मास्टर एवं महिला बाल विकास के परियोजना अधिकारी हम लोगों को निकाल कर बाहर कर देती है
और दूसरी रसोईया को करती है नियुक्ति यह मामला महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी में भी लगातार चल रहा है और शिक्षा विभाग में भी यह समस्या बनी दिख रही है जिसका खुलासा कुंजबिहारी तिवारी ने
अपने विकास मंच के तौर पर हर जगह चला रहे अभियान और अभियान के तहत वास्तविकता का खोल रहे पोल
✍️(3)
मध्यप्रदेश में गाली गलौच करते यातायात पुलिसकर्मी का वीडियो हुआ वायरल एसपी ने किया निलंबित
शासकीय शहीद केदारनाथ महाविद्यालय मऊगंज में उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन के तहत तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
आज की इस यात्रा में लगभग 4 करोड़ से अधिक के घोटाला का हुआ उजागर आज की यात्रा में अगस्त क्रांति मंच के संयोजक कुंजबिहारी तिवारी ने विकास के कड़ी को ऊंचाई तक ना पहुंचा कर केवल कागज के पन्नों तक जिसका खुलासा आम जनता के सामने अगस्त क्रांति मंच के संयोजक कुंजबिहारी तिवारी ने खोल दी पुलिंदा
✍️(4)
वास्तव में जिले में मऊगंज महिला बाल विकास परियोजना के सुपरवाइजर एवं फील्ड ऑफिसर के साथ में पुराने रसोइयों को इलाज का भुगतान किए नहीं और दूसरी रसोईया का कर दिए नियुक्ति यह मामला बड़े जोरों से चल रहा है
✍️(5)
महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी मऊगंज में जब सुपर बाजारों से इस बारे में चर्चा किया जाता है कि पुराने रसोईया के का राशि तो मिली नहीं और दूसरी रसोईया को आपने कैसे नियुक्त किए
और किसके आदेश पर तो सुपरवाइजर जवाब देने से पीछे हटते नजर आ रहे हैं वहीं महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी से भी जब चर्चा करने की कोशिश की जाती है तो परियोजना अधिकारी मऊगंज भी गोलमोल का जवाब देते नजर आए
वास्तविकता वास्तव में महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी में छुपी हुई दिख रही है क्योंकि पुरानी रसोईया काम कर रही थी और उसकी राशि का भुगतान हुआ नहीं और दूसरी रसोईया का कर दिए नियुक्ति यह मामला खर्रा मुख्तालके शाहपुर मिनी आगनवाडी का है जिसका पुरानी रसोईया काम कर रही थी उसका भुगतान किए नहीं
और दूसरी रसोईया का महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी मऊगंज में कर दिए नियुक्त