सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की पांच फटाफट खबरें

सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की पांच फटाफट खबरें


👇1
*मध्य प्रदेश सीएम शिवराज सिंह ने लाडली लक्ष्मी योजना के तहत 2.0 की पहली किस्त जारी करेंगे शिवराज सिंह चौहान वहीं छात्राओं को इस योजना का मिल रहा लाभ*

*जिले में मऊगंज कृषि विभाग में कृषि विभाग के अधिकारी एवं ग्राम सेवक की मनमानी के वजह से सेक्टरों में बीज ना रखकर मऊगंज कार्यालय से ही कागज पर किया जा रहा वितरण*

 *वही जब मऊगंज कृषि विभाग के अधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की जाती है तो प्रभारी एसडीओ ने मऊगंज कृषि विभाग  के मोबाइल व्यस्त में रखा जाता है*

👇2
 *जिससे किसानों से किसी भी तरीके से बात ना हो और ना सरकार का जो बीज खाद और कीटनाशक दवाई आई है तो किसानों को खरीफ एवं  रवि मे कृषि विभाग अधिकारी एवं ग्राम सेवक के वजह से अन्नदाताओ को बीज  नहीं होता है नसीब*

 *और वही जब जिला के उपसंचालक से इस बारे में चर्चा करने की कोशिश की गई तो जिला के अधिकारी भी अपने शब्दों में कहा कि मऊगंज कृषि विभाग के अधिकारी का मोबाइल की सबसे बड़ी समस्या हम लोगों को भी भुगतना पड़ रहा है* *

*और सवाल इस बात का है कि जब मऊगंज कृषि विभाग के अधिकारी का इस तरीके की रवैया अन्नदाताओ के साथ*  
👇3
*आखिर किसान कहां लगाए गुहार जिससे किसानों को समय पर खाद और बीज उपलब्ध हो सके जबकि सरकार द्वारा तरह-तरह की योजनाएं अन्नदाता ओं के लिए लगातार संचालित है*

 *लेकिन मऊगंज कृषि विभाग के अधिकारी और ग्रामसेवक की मनमानी के वजह से किसान आज भी बीज से हो रहे वंचित अब सवाल इस बात का है कि मऊगंज कृषि विभाग में करीबन कई सालों से ग्राम सेवक एवं कृषि विस्तार अधिकारी अंगद की तरह पांव जमाए हुए हैं जिसके वजह से सरकार की योजनाओं को किसानों तक पहुंचाना टेढ़ी खीर दिख रहा है*

👇4
*हनुमाना स्वास्थ्य विभाग के कई विभाग में लटका ताला जिला प्रशासन की चुनौती दे रहा है स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मरीज दवाई के लिए दर-दर भटकते हुए नजर आ रहे हैं वहीं जब हनुमाना स्वास्थ्य विभाग के बी ओ मो से संपर्क कर चर्चा करने की कोशिश की जाती है तो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गोलमोल का जवाब देते नजर आए*

*रीवा -छात्राएं पढ़ाई के साथ स्वास्थ्य का भी रखे ध्यान छात्रावास दिवस पर कलेक्टर ने छात्रावास का किया निरीक्षण ज्ञानोदय छात्रावास का किया गया निरीक्षण साफ-सफाई  की देखी व्यवस्थाएं दिए कई निर्देश*

*पटवारी रामदयाल को 4 साल की कैद रीवा जिले की जवा तहसील के बारहुला  हल्का में पदस्थ पटवारी रामदयाल मिश्रा जो किसान से घूस लेते हुए पकड़ा गया था जिसे न्यायालय ने 4 साल की सजा सुनाई है एवं चार हजार रूपया जुर्माना भी लगाया है*
👇5
 *नईगढ़ी नगर परिषद में जब नगर परिषद सीएमओ से नगर की समस्या को लेकर चर्चा करने की कोशिश की जाती है तो नईगढ़ी सीएमओ द्वारा जवाब देने से पीछे हटते नजर आ रहे हैं*

 *और वहीं जब संपर्क कर कुछ नगर की समस्या एवं नाली के बारे में चर्चा करने की कोशिश की जाती है तो नईगढ़ी नगर परिषद के सीओ  मो जवाब देने  से पल्ला झाडते नजर आ रहे हैं*
और नया पुराने

आपका स्वागत है सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज पोर्टल में ।

नंबर-1 हिंदी न्यूज वेबसाइट sunamichhattisgarh.com पर अन्य खबरों के लिए वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर Plz क्लिक करें...

प्रदेश का तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज पोर्टल में

सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज अब उपलब्ध है एंड्रॉयड ऐप्प में
फ्री में डाउनलोड करें