छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित सेक्टर - 7 दशहरा मैदान में पांडेय परिवार शादी में वरमाला की अनोखी रस्म का आयोजन किया 70 फीट ऊंचाई पर बलून को उड़ा कर उसमें दूल्हा दुल्हन की वरमाला की रस्म पूरी की गई। इस बलून को बीकानेर के राजस्थान से मंगाया गया था।
वधु के पिता अवधेश पांडेय ने बताया कि उनका प्लास्टिक का व्यापार है और वह अपनी बेटी प्रीति पांडेय का विवाह कुछ अलग ढंग से यादगार बनाते हुए करना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने इस तरह का इवेंट करने वाले राजस्थान के एयर बलून पायलट रोहतास से संपर्क साधा। जिनसे विवाह समारोह में आकर बलून उड़ान के लिए कहा।
इस तरह अब तक क्रेन से 20 से 25 फीट ऊंचाई तक जाकर वरमाला करने इंवेट किया जा चुका है। बलून के पायलट रोहतास ने बताया कि बलून को उड़ाने के लिए रसोई गैस के तीन सिलेंडर का उपयोग किया गया।
उन्होंने बताया कि राजस्थान में इस तरह के आयोजन कई बार कर चुके हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ में पहली बार आए हैं। पांडेय परिवार के विवाह समारोह में 70 फीट ऊंचाई पर बलून में वरमाला की रस्म को देखने काफी लोग पहुंचे थे