सुनामी@बिलासपुर । दादा पर टंगिया से हमला करने वाला युवक चंद घंटे में गिरफ्तार, नशे के लिए पैसा नहीं देने पर दिया घटना को अंजाम
बिलासपुर। अपने ही दादा पर प्राणघातक हमला करने वाले युवक को पुलिस ने घटना के चंद घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने नशे के लिए पैसा नहीं देने पर घटना को अंजाम दिया है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 01.10.2022 को सुबह करीब 06.00 बजे ग्राम मटियारी में प्रकरण का आहत प्रताप शिकारी अपनी पत्नी व पोता आरोपी अभिलाश उर्फ अप्पू गोवाड़ा के साथ घर पर सो रहा था। तभी उसका पोता अभिलाश अपने दादा प्रताप गोवाड़ा से नशा करने के लिए पैसा मांगा। पैसा देने से मना करने पर वह अपने दादा प्रताप शिकारी को बाल पकड़ कर जमीन में गिरा दिया और कमरे में रखे लोहे के टंगिया और हंसिया से हत्या करने की नीयत से सिर, चेहरा, गर्दन, कान में ताबड़तोड जानलेवा हमला कर चोंट पहुंचाया। प्रार्थीया दुलासा बाई गोवाड़ा के रिपोर्ट पर आरोपी अभिलाश उर्फ अप्पू गोवाड़ा के विरूद्ध थाना सीपत में अपराध धारा 307, भा.दं.वि. का प्रकरण दर्ज किया। घटना के बाद थाना सीपत से तत्काल टीम तैयार कर गांव में दबिश देकर आरोपी अभिलाश उर्फ अप्पू गोवाड़ा शिकारी को गिरफ्तार किया गया है।
NEWS ,MPCG , SPORTS , INDIA, CRIMENEWS,SUNAMINEWS,
#news