रविवार की खास खबर
👇1
*सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया अकाउंट पर बदली डीपीऔर बैनर फोटो*
*श्री महाकाल लोक के इस अभूतपूर्व कार्य का संपूर्ण विश्व बने साक्षी*
*मंत्री विधायकों ने भी लगाना शुरु की श्री महाकाल की डीपी*
*11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी श्रीमहाकाल लोक का करेंगे लोकार्पण*
👇2
*जिले के मऊगंज सिंचाई विभाग में कई बांध का रिसाव आज भी नहीं रुका जिसे अन्नदाता की सिंचाई में होगी समस्या कई बांध अधूयरा पढ़े दिख रहे हैं लेकिन सिंचाई विभाग के अधिकारी एवं इंजीनियर साहब की भूमिका अन्नदाता ओं के हित के लिए नहीं बल्कि कागजी कोरम पूरा करने में इंजीनियर साहब माहिर दिख रहे हैं*
👇3
*जिले में जनता करती है सवाल जनता को शिक्षा स्वास्थ्य और बिजली पानी और सड़क ही सबसे महत्वपूर्ण*
👇4
*जनता का सवाल जनप्रतिनिधि बन जाने के बाद क्या जनता का दुख दर्द भूल जाते हैं स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टर स्वास्थ्य केंद्रों में ना बैठ कर अपने कमरों में बैठने का सिलसिला जारी*
👇5
*बिजली विभाग कार्यालय में अन्नदाता से लेकर आम जनता तक जले ट्रांसफार्मर को लेकर घटिया के बिल का लगाना जनता के गले की बनी सबसे बड़ी मुसीबत क्या बिजली विभाग के अधिकारी जिला से और ब्लॉक तक के भी लगाते के समय में इंजीनियर का दौरा तो हुआ लेकिन बिजली विभाग के इंजीनियर साहब का दौरा कहीं खोखला तो नहीं था जिसे जनता भुगत रही है*
👇6
*जनता करती है सवाल शिक्षा विभाग में प्राथमिक पाठशाला से लेकर हर सेकेंडरी स्कूल तक के शिक्षक एक ही विद्यालय में कई सालों से अंगद की तरह पांव जमाए जिसे छात्र एवं छात्राओं की भविष्य उज्जवल की वजह अंधकार में दिख रही है*
👇7
*जनता का सवाल शिक्षा विभाग में प्राथमिक पाठशाला से लेकर हर सेकेंडरी स्कूल तक समय पर ना खुलना बच्चों की पाठन पाठ पाटन में सबसे बड़ी समस्या वही जिला शिक्षा अधिकारी एवं ब्लॉक के अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की जाती है तो गोलमोल का जवाब देते हुए नजर आए*
👇8
*जिले में मऊगंज मेंप्रधानमंत्री कार्यालय मऊगंज के नाम से रीवा में खुली है जिससे प्रधानमंत्री सड़क की हालत बनी खस्ता आम जनता शिकायत कहां करें जब प्रधानमंत्री सड़क की कार्यालय मऊगंज में लगनी चाहिए लेकिन कार्यालय रीवा में लग रही है जिससे जनता अपनी समस्या कहां सुनाएं*
👇9
*रीवा जिला के अंतर्गत मऊगंज महिला बाल विकास परियोजना में समूह के नामों से खूब कागजी कोरम पूरा किया जा रहा है वहीं जब परियोजना अधिकारी एवं मऊगंज महिला बाल विकास के बड़े बाबू से चर्चा करने की कोशिश की जाती है तो गोलमोल का जवाब देते हुए नजर आए वही जब केंद्रों में जाकर*
👇10
*पोषण आहार के संबंध में आम जनता एवं गांव के गर्भवती महिला बालिका एवं बच्चों से जानकारी हासिल की गई तो सभी ने एक स्वर में यह कह रहे हैं कि*
*महिला बाल विकास परियोजना मऊगंज के केंद्रों में बच्चों को पोषण आहार समय समय पर नहीं मिलता है और ना ही जो सरकार की तरह तरह की योजनाएं संचालित है तो बच्चों को सुविधाएं नही मिल रही है अब सवाल इस बात का है कि महिला बाल विकास मऊगंज में परियोजना*
*अधिकारी का क्या इसी तरीके से फील्ड में कार्य होता रहेगा जिससे गर्भवती महिला एवं बच्चों को पोषण आहार से वंचित होना पड़ रहा है*
👇11
*मऊगंज महिला बाल विकास परियोजना में समूहों में खूब दूसरे पंचायत के समूह को कई महीनों से समूह दिया गया है*
*जषबकि मिली जानकारी के अनुसार महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी मऊगंज में वर्तमान सरपंच प्रस्ताव बनाकर समूह को बदलने के लिए महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी को दिया गया है*
*लेकिन महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी उस पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं अब सवाल इस बात का है कि सरकार का निर्देश है कि उसी ग्राम पंचायत के समूह का समूह होना चाहिए*
👇12
*लेकिन महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी मऊगंज में दूसरे पंचायतों के समूह को कई महीनों से लगातार संचालन करने के लिए सौपा गया है*
*जब कि सरकार द्वारा निर्देशित किया गया है कि ग्राम पंचायत के महिलाओं का समूह को ही कार्य करने के लिए दिए जाए*
*लेकिन महिला वाल विकास परियोजना अधिकारी मऊगंज एवं बीआरसी कार्यालय में ग्राम पंचायत के समूह को न दे देकर दूसरे ग्राम पंचायत के समूह को काम करने के लिए दिया गया*
*और वही जब मऊगंज बी आर सी एवं महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं फील्ड ऑफिसर से चर्चा करने की कोशिश की जाती है तो गोलमोल का जवाब देते हुए नजर आ रहे हैं और ग्राम पंचायत की समूह की वर्तमान संरपच का प्रस्ताव एवं अनुबंध बनाकर मऊगंज महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी मऊगंज कार्यालय मे कई महीनों से फाइल बनाकर दिया गया है लेकिन महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी मऊगंज द्वारा अभी तक नहीं की गई कोई कार्यवाही*
👇13
*मऊगंज थाना के अंतर्गत आरोपी को 24 घंटा के अंदर मऊगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भासीन के निर्देश पर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल व एसडीओपी नवीन दुबे के मार्गदर्शन में मऊगंज थाना प्रभारी*
*घटना के 24 घंटे के अंदर आरोपी को घेराबंदी करते हुए उसको गांव से ही गिरफ्तार कर लिया है बताया जाता है कि छात्र घर से स्कूल दसवीं कक्षा की तिमाही परीक्षा देने जा रही थी रास्ते में*
*सुनसान जगह पाकर आरोपी शिवम केवट उम्र 22 वर्ष में धमकाते हुए तालाब स्थित झाड़ियों में ले जाया गया और वहां घटना को दिया अंजाम*
👇14
*जिले के अंदर मऊगंज से बरहटा से पाडर पहुंच मार्ग में आम जनता को मुसीबत से गुजरना पड़ रहा है यह मुद्दा को पिछले साल मऊगंज विधायक दर्जा प्राप्त मंत्री प्रदीप पटेल ने भी उठाया था और वहीं कई वरिष्ठ समाजसेवी भी इस सड़क के बारे में कई बार प्रशासन को किया शिकायत लेकिन वरहटा से पाडर पहुंच मार्ग की सड़क आज भी खस्ता बनी है कहां है प्रधानमंत्री एवं पीडब्ल्यूडी के अधिकारी जो आम जनता की समस्या को नहीं देखा जा रहा है वास्तव में प्रधानमंत्री एवं पीडब्ल्यूडी के अधिकारी रीवा में बनाएं निवास जिससे सड़कों की हालत बनी खस्ता आम जनता है परेशान कहीं नहीं हो रही सुनवाई*
👇15
*जिले में शिक्षा विभाग में प्राथमिक पाठशाला के हेड मास्टर एवं शिक्षकों की मनमानी की वजह से मासूम बच्चे की भविष्य अंधकार में दिख रही है वही मिली जानकारी के अनुसार जब गांव के उपभोक्ताओं से चर्चा किया गया तो गांव के उपभोक्ताओं ने कहा कि कई विद्यालयों में मास्टर समय पर ताला नहीं खोलते हैं बल्कि 10:30 बजे की बजाय 11:12 बजे स्कूल का खुलता ताला बच्चे झोला लेकर बैठे रहते स्कूल में कई स्कूलों का खुलासा भी हुआ है लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया यह मामला कई बार खुलासा तो हुआ लेकिन अधिकारी द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता*
NEWS ,MPCG , SPORTS , INDIA, CRIMENEWS,SUNAMINEWS,
news