सुनामी @बिलासपुर । अवैध शराब बिक्री के खिलाप पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही ।

सुनामी@बिलासपुर । अवैध शराब बिक्री के खिलाप पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही ।



 बिलासपुर । थाना पचपेड़ी पुलिस द्वारा अभियान चलाकर की गई कार्यवाही का विवरण* : -
▪️ 02 आरोपियों के विरुद्ध 34 (2) व 01 के खिलाफ 34(1) ख आबकारी अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही।

▪️ आबकारी अधिनियम के तहत कुल 3 मामले में की गई कार्यवाही
▪️ 1 आरोपी को धारा 294 323 506 327 427 भा द वि के तहत किया गया गिरफ्तार।

▪️ 02 अलग अलग मामले के लंबे समय से फरार वारंटियों को पकड़ने में पचपेड़ी पुलिस को मिली सफलता।

*अपराध क्रमांक-* 
 239/22 धारा 34(2) आब. एक्ट 
240/22 धारा 34(2) आब. एक्ट 
241/22 धारा 34(1) ख आब एक्ट 
236/22 धारा 294,323,506,327,427 भा द वि 
*नाम आरोपी क्रमशः*


*आब* . :- 1. राजकुमार गोड़ पिता अंजोर गोड़ उम्र ग्राम सोन डेरा थाना पचपेड़ी बिलासपुर
2. लखन गोड पिता कृष्णा गोड उम्र ग्राम सोन डेरा थाना पचपेड़ी बिलासपुर
3. उदय चंद पिता शिवलाल डाहरिया उम्र 24 वर्ष निवासी बेलपान खपरी थाना पचपेड़ी

*भादवि* आरोपी :- शिव शंकर धनवार पिता तेजराम धनवार ग्राम केवटा डीह टांगर थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर 

*जप्ती*
*1*  14 लीटर कच्ची महुआ शराब 
*2*  8 लीटर कच्ची महुआ शराब  
*3* 3 लीटर 200 ml कच्ची शराब व नगद 350 रुपए।

पुलिस उप महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया बिलासपुर श्रीमती पारूल माथुर के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय(ग्रामीण) श्री राहुल देव शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चकरभाटा सुश्री गरिमा द्विवेदी के मार्गदर्शन में अवैधनिक गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। 
इसी तारतम्य में थाना प्रभारी पचपेड़ी मोहन भारद्वाज द्वारा टीम बनाकर थाना क्षेत्र अंतर्गत ऐसे स्थान जहां पर अवैध शराब बिक्री की सूचना स्थानों में अभियान चलाकर रेड कार्रवाई किया गया । कृत कार्यवाही के दौरान राजकुमार गोड ग्राम सोन डेरा डबरी तालाब के पास में एवम् तालाब के दूसरे छोर में लखन गोड अवैध शराब  बिक्री करने हेतु रखे मिले, बेलपान खपरी रहटा टोर मोड के पास उदय चंद अपने पास शराब रखकर बिक्री करते हुए मिला उक्त संबंध में तीनो व्यक्तियों को शराब बिक्री करने एवम् रखने के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत करने कहते हुए पर्याप्त समय दिया गया किंतु सभी आरोपियों द्वारा किसी भी प्रकार का अनुज्ञप्ति प्रस्तुत नहीं किया गया उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही कर रिमांड में भेजी गई।

                 एक अन्य मामले में प्रार्थीया आंगन बाई धनवार पति दूज राम धनवार ग्राम केवटाडीह टांगर थाना पचपेड़ी की दिनांक 30.09.22 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई की उसका जेठ का लड़का शिव शंकर धनवार प्रार्थिया से शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगा नहीं देने पर अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर घर में रखे कुर्सी टेबलपंखा को तोड़फोड़ कर दिया प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध धारा 294,232,506,327,427 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना मुखबिर की सूचना पर आरोपी को केवटाडीह टांगर में घेराबंदी कर पकड़ कर थाना लाए पूछताछ कर विधिवत गिरफ्तारी पश्चात माननीय न्यायालय रिमांड पर रवाना किया गया।
                *इसी प्रकार थाना पचपेड़ी क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले लंबे समय से दो फरार वारंटीयो को पकड़कर न्यायालय पेश किया गया* :-
1. रामचरण पाटले पिता जगमोहन पाटले उम्र 40 वर्ष निवासी केवतरा थाना पचपेड़ी।
2. रामरतन केवर्ट पिता शालिग्राम केवर्त उम्र 49 वर्ष निवासी भीलोनी थाना पचपेड़ी।

कार्यवाही में  थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज सहायक उपनिरीक्षक सहेत्तर कुर्रे,  दाऊ लाल बरेठ,आरक्षक हरिशंकर चंद्रा, प्रेम शंकर बंजारे, शिव शंकर बंजारे, सद्दाम पाटले, अरुण लहरे महिला आरक्षक मीना राठौर का विषेश योगदान रहा
और नया पुराने

आपका स्वागत है सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज पोर्टल में ।

नंबर-1 हिंदी न्यूज वेबसाइट sunamichhattisgarh.com पर अन्य खबरों के लिए वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर Plz क्लिक करें...

प्रदेश का तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज पोर्टल में

सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज अब उपलब्ध है एंड्रॉयड ऐप्प में
फ्री में डाउनलोड करें