साउथ अफ्रीका ने भारत को पांच विकेट से हराया

साउथ अफ्रीका ने भारत को पांच विकेट से हराया,,

टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को पहली हार का सामना करना पड़ा है. रविवार (30 अक्टूबर) को पर्थ में खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को पांच विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया ने अफ्रीकी टीम को जीत के लिए 134 रनों का टारगेट दिया था जिसे उसने दो गेंद बाकी रहते ही हासिल कर लिया.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम की हार के बाद ग्रुप-2 के प्वाइंट टेबल में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. अब साउथ अफ्रीकी टीम तीन मैचों में दो जीत के चलते प्वाइंट टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है. भारत की बात करें तो वह अब दो जीत एवं एक हार के साथ दूसरे नंबर पर फिसल गया है. साउथ अफ्रीका के पांच और भारत के चार अंक हैं.
ग्रुप-2 में तीसरे नंबर पर बांग्लादेश है जिसने अबतक तीन में से दो मुकाबले जीते हैं. बांग्लादेश के भी चार अंक हैं लेकिन उसका नेट-रनरेट माइनस में है. उधर जिम्बाब्वे की टीम तीन मैच में एक जीत और एक हार के चलते कुल तीन अंक लेकर चौथे नंबर पर है. वहीं पाकिस्तानी टीम दो अंकों के साथ पांचवें और नीदरलैंड छठे पायदान पर है.
क्या बाहर हो गया पाकिस्तान?
भारत की हार के बाद अब पाकिस्तान टीम के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं. यदि साउथ अफ्रीका अपने अगले मुकाबले में पाकिस्तान को हरा देती है तो बाबर ब्रिगेड वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी. यदि पाकिस्तान साउथ अफ्रीका को हरा भी देता है तो उसके लिए मुश्किल कम नहीं होंगी क्योंकि अफ्रीकी टीम को नीदरलैंड से भी खेलना है. ऐसे में  अफ्रीकी टीम यदि एक भी मुकाबला जीत लेती है, तो उसके 7 अंक हो जाएंगे. वहीं पाकिस्तान साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश को हराकर भी छह प्वाइंट तक ही पहुंच सकता है.
भारत को जीतने होंगे अगले दो मैच
भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अब अपने दोनों मैच जीतने होंगे. हालांकि टीम इंडिया एक मैच जीतकर भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है लेकिन तब नेट-रनरेट का मामला भी बन सकता है. भारत को अब बांग्लादेश और जिम्बाब्वे से मुकाबला खेलना है. उधर पाकिस्तानी टीम दुआ करेगी कि भारत कम से कम एक मुकाबला हारे ताकि रोहित ब्रिगेड छह अंकों तक ही सीमित रह जाए.
बांग्लादेश और जिम्बाब्वे की टीमें भी रेस में हैं. खास बात यह है कि बांग्लादेशी टीम अब दोनों मैच जीतकर 8 अंक तक पहुंच सकती है. दूसरी ओर जिम्बाब्वे भी यदि बाकी दो मैच जीत ले तो वह 7 अंक तक पहुंच सकता है. केवल नीदरलैंड अपने तीनों मुकाबले हारकर सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुका है.

और नया पुराने

आपका स्वागत है सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज पोर्टल में ।

नंबर-1 हिंदी न्यूज वेबसाइट sunamichhattisgarh.com पर अन्य खबरों के लिए वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर Plz क्लिक करें...

प्रदेश का तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज पोर्टल में

सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज अब उपलब्ध है एंड्रॉयड ऐप्प में
फ्री में डाउनलोड करें