अनिल सिंह ने मिड डे मील फिल्म से हिंदी फिल्म जगत में रखा कदम,,

अनिल सिंह ने मिड डे मील फिल्म से हिंदी फिल्म जगत में रखा कदम,, 

रायपुर / बुलंद हौसले नेक इरादों के दम पर इबारत लिखी जा सकती है ... रायगढ़ का एक युवक अनिल ने चुनौती को स्वीकार करते हुए सफलता के शिखर तक पहुचे।
 छत्तीसगढ़ के रायगढ़ निवासी अनिल सिंह चंदेल  ने हिंदी फिल्मों में अभिनय के  साथ  ही निर्देशन में भी पदार्पण किया है. उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म “मिड-डे मील” से अभिनय के क्षेत्र में एक बड़ी कोशिश को अंजाम दिया है। अनिल सिंह ने न केवल वॉलीवुड में पहुंचकर काम समय में अपनी पहचान बनाई है बल्कि खुद का प्रोडक्शन हॉउस भी शुरू कर दिया  है। इस प्रोडक्शन हॉउस का नाम उन्होंने चंदेल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रखा है। अनिल सिंह का लक्ष्य खुद को एक सफल अभिनेता  के रूप में स्थापित करना है। बचपन से ही उन्हें  हिंदी फिल्मों का विशेष शौक रहा. इस  शौक को जुनून तक  पहुंचाने और फिर हकीकत का रूप देने में उन्होंने कड़ी म्हणत की है. उन्होंने अभिनय के क्षेत्र में अपने ही प्रोडक्शन हाउस से शुरुआत की है। उन्होंने फिल्म “मिड-डे मील” बनाई है। यह फिल्म 14 अक्टूबर 2022 को रिलीज़ होगी।
इस फिल्म के प्रोडूसर, डायरेक्टर और प्रमुख अभिनेता अनिल सिंह ही है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि फिल्म मिड-डे मील में उन्होंने इस महत्वाकांक्षी योजना की खामियों को अभिनय के जरिए शासन तक पहुंचाने का प्रयास किया है। अनिल सिंह चंदेल ने इस फिल्म में लीड रोल किया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि फिल्म मिड डे मील दर्शकों को पसंद आएगी। उन्होंने फिल्म को रोचक बनाने के लिए इसमें कहानी में कुछ रोचक दृश्य भी जोड़े हैं.
और नया पुराने

आपका स्वागत है सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज पोर्टल में ।

नंबर-1 हिंदी न्यूज वेबसाइट sunamichhattisgarh.com पर अन्य खबरों के लिए वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर Plz क्लिक करें...

प्रदेश का तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज पोर्टल में

सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज अब उपलब्ध है एंड्रॉयड ऐप्प में
फ्री में डाउनलोड करें