ग्राम पंचायत खोसड़ा के दलदली में मनाया गया महात्मा गांधी की जयंती
कसडोल। सजग समाज सेवी सस्था द्वारा बलौदाबाजार जिले के ब्लॉक कसडोल के ग्राम दलदली पंचायत खोसड़ा में अक्टूबर 2022 को महात्मा गांधी जी का जयंती मनाया गया । इससे पहले कसडोल ब्लॉक के 10 गांव में सफाई अभियान चलाया गया जिसमें गांव के स्कूल सार्वजनिक स्थल बोरिंग आंगनबाड़ी को गांव के लोगो द्वारा साफ सफाई का काम किया गया व स्कूली बच्चों व युवाओ के साथ महात्मा गांधी जयंती मनाने को लेकर तैयारी किया गया ।
सजग समाज सेवी संस्था प्रमुख देवेंद्र बघेल जी द्वारा बताया गया कि महात्मा गांधी का पूरा नाम मोहन दास करमचंद गांधी है।2 अक्टूबर 1869 को गांधी जी का जन्म गुजरात के पोरबन्दर जिले में हुआ था । इस दिन को विस्व अहिंसा दिवस एवम महात्मा गांधी जयंती के नाम से जाने जाते है । इनके पिताजी का नाम करमचंद गांधी एक दीवान थे । इनकी माताजी का नाम पुतली बाई को धर्म के प्रति काफी झुकाव था ।गांधी जी के तीन सिंद्धांत थे सत्य अहिंसा ब्रह्मचर्य ।एक महान समाज सुधारक थे भारत देश को अंग्रजो से आजादी दिलाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाया जैसे भारत छोड़ो आंदोलन नमक कानून सत्यग्रह विदेशी कपड़ो व विदेशी चीजो का बहिष्कार और समाज के प्रति निष्ठा और देश के प्रति लगन रखने वाले गांधी जी का हम नमन करते है।
बच्चों द्वारा कविता पाठ फुगड़ी कुर्सी दौड़ व नित्य किया गया और दलदली के सरपंच व पंचगण इस कार्यकर्म में शामिल हुए।
इस कार्यक्रम का संचालन कौसिल्या द्वार किया गया इस कार्यकर्म में सजग समाज सेवी संस्था के ग्रामीण मुखिया व कार्यकर्ता पिंकी पोर्ते अमृत लाल कौवर्त पुनिराम यादव इस कार्यकर्म में 10 गांव से 377 लोग महात्मा गांधी जयंती में भाग लिए और महात्मा गांधी के बताए हुए मार्ग पर चलने के लिए संकल्प लिया गया।
इस कार्यकर्म के समापन व सहयोग के लिए पुनिराम यादव जी ने सभी को धन्यवाद देते हुए महात्मा गांधी अमर रहे नारो के साथ कार्यकर्म का समापन किया गया।
NEWS ,MPCG , SPORTS , INDIA, CRIMENEWS,SUNAMINEWS,
#news