व्यवसायी के सूने मकान में चोरी,, जेवर समेत लाखो के माल पार

व्यवसायी के सूने मकान में चोरी,, जेवर समेत लाखो के माल पार


बिलासपुर ।
 सरकंडा क्षेत्र के बिरकोना आशाबन में चोरों ने सूने ने मकान को निशाना बनाया है। सब्बल से कुंदा उखाड़ कर कमरे में घुसे चोरों ने अलमारी तोड़ दी। अलमारी के लॉकर में रखे करीब ढाई लाख रुपये नगद व सोने चांदी के जेवर पार कर दिए। व्यवसायी जब सुबह लौटे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई। पीड़ित ने घटना की शिकायत सरकंडा थाना में की है। इस पर एसीसीयू व फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की है। पुलिस ने कुछ संदेहियों को थाने लाया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
सरकंडा के बिरकोना आशाबन में रहने वाले जय किशन निषाद व्यवसायी है। करीब एक महीने पहले उनकी मां का निधन हो गया। इसके बाद से वे परिवार के साथ रात को सोने के लिए पुराने मकान जाते हैं। इस बीच उनका मकान सुना रहता है। सुबह वे अपने नए मकान में लौट आते हैं। शनिवार की रात भी वे परिवार के साथ पुराने मकान में सोने के लिए चले गए। सुबह जब वे लौटे तो मकान का ताला कुंदा उखड़ा हुआ था। उन्होंने घटना की जानकारी पहले कोनी थाने में दी।
कोनी पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर घटनास्थल सरकंडा क्षेत्र का बताया। इस पर पीड़ित सरकंडा थाने पहुंचे। इस बीच घटना की जानकारी एसीसीयू को भी मिल गई थी। सरकंडा पुलिस से पहले ही एसीसीयू की टीम मौके पर पहुंच गई। जवान आसपास के लोगों से पूछताछ कर रहे थे। इसी बीच सरकंडा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जवानों ने आसपास के सीसीटीवी का फुटेज देखा। इसके बाद फॉरेंसिक एक्सपर्ट को भी मौके पर बुलाया गया। जांच के दौरान पता चला कि चोरों ने पहले एक निर्माणाधीन मकान का ताला तोड़ा। वहां कुछ नहीं मिलने पर कमरे में रखे सब्बल को उठा लाए। उसी सब्बल से व्यवसायी के मकान का कुंदा उखाड़ा। चोरी के बाद चोरी सब्बल वहीं छोड़ गए। पुलिस की टीम ने एक संदेही को उठाया है। उसे थाने लाकर पूछताछ की जा रही है।

और नया पुराने

आपका स्वागत है सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज पोर्टल में ।

नंबर-1 हिंदी न्यूज वेबसाइट sunamichhattisgarh.com पर अन्य खबरों के लिए वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर Plz क्लिक करें...

प्रदेश का तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज पोर्टल में

सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज अब उपलब्ध है एंड्रॉयड ऐप्प में
फ्री में डाउनलोड करें