बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव एवं कसडोल विधायक सुश्री शकुंतला साहू रविवार को पलारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत छेरकापुर में श्री टामनलाल कन्नौजे के घर डोगेन्द्र-ममता कन्नौजे को प्रथम पुत्ररत्न प्राप्ति एवं उमेश - योगेश्वरी कन्नौजे को प्रथम पुत्री रत्न , ग्राम पंचायत गिर्रा में श्री लेखराम साहू के घर दिनेश कुमार-खिलेश्वरी साहू को प्रथम पुत्र रत्न प्राप्ति, बलौदाबाजार विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कोयदा में खगेश्वर-संगीत साहू को कन्यारत्न , देशराम -शशि साहू को कन्यारत्न प्राप्ति, ग्राम भालुकोना में विमल कुमार-वेदमती साहू को प्रथम पुत्र रत्न प्राप्ति के अवसर पर आयोजित छट्ठी/जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर बच्चों को शुभाशीर्वाद प्रदान की व उज्जवल भविष्य की कामना की तथा पूरे परिवार को बधाई शुभकामनाएं दी ।
इस अवसर पर श्री लोकेश कन्नौजे अध्यक्ष रजककार कल्याण बोर्ड, गणेश शंकर जायसवाल पूर्व अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस पलारी, झड़ी राम कन्नौजे उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस पलारी, रघुनंदन लाल वर्मा जिला सचिव जिला कांग्रेस बलौदाबाजार, शेखर वर्मा दैनिकभास्कर पत्रकार, फत्ते सेन, फेरहा राम साहू,महेंद्र साहू, कोयदा में संतोष साहू वरिष्ठ कांग्रेस नेता, गौरीशंकर साहू, श्रवण साहू, ललित धीरही, भीखन साहू,नेतराम साहू, गोरेलाल धीरही, बनऊं यादव, उदीरनारायण धीरही, टीकाराम साहू, नारायण साहू, मनीराम साहू, लीलेश साहू,मकसूदन साहू, अरुण साहू,खोलबहारा साहू,भालूकोना में मनाराम पटेल सरपंच, गोपीचंद साहू, बब्बूराम साहू, कली मुल्लाअंसारी, मनोज साहू, विमल साहू, कमलनारायण प्रजापति, लक्ष्मण साहू,भागीरथी पटेल, समारू साहू, छेरकापुर में ऋषि कन्नौजे, भरत कन्नौजे, प्रमोद कनौजे, संतराम कनौजे, संतराम कनौजे लटुवा, भरत कन्नौज़े,उमेश कन्नौजे, नीलकमल कनौजे,गिर्रा से लेखराम साहू, दिनेश साहू, हेमंत साहू, दीपक साहू,घनश्याम साहू, महेंद्र साहू, एवं अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।