कसडोल। स्व. दौलतराम शर्मा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कसडोल में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लौह पुरुष कहे जाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के 147 वी जन्मजयंती को "राष्ट्रीय एकता दिवस" के रूप में एनएसएस के विद्यार्थियों ने कालेज के स्टाफ एवं सभी विद्यार्थियों के साथ मिलकर राष्ट्रीय एकता दिवस को समर्पण की भावना के साथ मनाया गया। इस आयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इसके साथ-साथ उन्होनें कालेज के अन्य विद्यार्थियों को भी साथ लेकर इस दिवस को खास बनाने में अपना योगदान दिया। विद्यार्थियों एवं स्वयं सेवको ने अपने-अपने वक्तव्यों में देश प्रेम से ओत-प्रोत विचार, गीत मंच के माध्यम से सभी के सामने रखे तथा देश हित एवं राष्ट्रीय प्रेम की भावनाएं प्रकट की। एनएसएस प्रभारी ने भी कालेज स्टाफ को सभी स्वयंसेवकों के साथ विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को पूरा करने में अपना सहयोग दिया। इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक खुर्सीद खान, कार्यक्रम अधिकारी विश्राम टंडन व कमल पात्रे, ने भी सभी को अपने संबोधन में देश सेवा एवं राष्ट्रीय एकता के प्रति अपनी-अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते रहने का संदेश दिया। आयोजन के अंत में कॉलेज के समस्त स्वयंसेवको, विद्यार्थियों व स्टाफ ने राष्ट्रीय एकता की शपथ लेते हुए सदैव राष्ट्र सेवा में तत्पर बने रहने का संकल्प लिया। इस अवसर पर चंदराम साहू, सूरज यादव, प्रीतम जायसवाल, फाल्गुनी सोनी, अभिषेक नवरंगे, दिव्या माण्डलेश्वर, ज्योति पटेल, सविता साहू, फुलेश्वरी बंजारे, हर्षा साहू समीर कोसरिया, मनीषा, रमन मिरी सहित कॉलेज स्टाफ व समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कसडोल महाविद्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस धूमधाम से मनाया गया
SUNAMI CG NEWS DESK(SCG NEWS ) Sunami bharat News
-
0