बलौदाबाजार।बिलाईगढ़ विधानसभा अंतर्गत ब्लॉक कांग्रेस कमिटी सोनाखान के अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक का कल जन्मदिन था कार्यकर्त्ताओं के बिच उनके जन्मदिन को लेकर काफ़ी उत्साह देखने को मिला सभी कार्यकर्त्ताओं के द्वारा उन्हें जन्मदिन कि बधाई देने दिन भर ताँता लगा रहा सोशल मिडिया के माध्यम से व उनके समक्ष भेंट कर हजारों कि संख्या में कार्यकर्त्ताओं ने उन्हें बधाई व शुभकामनायें दी। इस बिच सोनाखान ब्लॉक के मिडिया प्रभारी प्रमोद कुमार साहू व अल्पसंख्यक वर्ग के विधानसभा अध्यक्ष आसिफ खान ने कल उनके घर में एक छोटी सी बर्थडे पार्टी का आयोजन किया जिसमे प्रमुख रूप से जिला सचिव महिला कांग्रेस मिथिलेश चेतन डड़सेना,राजीव युवा मितान क्लब के विधानसभा संयोजक देवेंद्र पटेल,अल्पसंख्यक वर्ग के वरिष्ठ नेता जान मोहम्मद खान,सोशल मिडिया संयोजक यौमुद्दीन खान,महिमुद्दीन खान,युवा कांग्रेस सदस्य विनय पटेल,युवा नेता जब्बार खान,युवा नेता गंगाराम बांदे,नरेश पटेल व शेखर विश्वकर्मा, सरपंच जीतेन्द्र पटेल, संतोष पटेल, दीपक बांदे,विजय बरिहा बधाई देने वालों मे उपस्थित रहें...।*
NEWS ,MPCG , SPORTS , INDIA, CRIMENEWS,SUNAMINEWS,
बलौदाबाजार