वन विकास निगम के अधिकारियों के लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे है स्थानीय निवासी....सड़क मरम्मत नहीं होने से आवागमन में रही परेशानी.....मामला है रायतुम-रवान-बार नवापारा पहुँच मार्ग का......

वन विकास निगम के अधिकारियों के लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे है स्थानीय निवासी....सड़क मरम्मत नहीं होने से आवागमन में रही परेशानी.....मामला है रायतुम-रवान-बार नवापारा पहुँच मार्ग का......
बलौदाबाजार। ज़िले के बारनवापारा परियोजना मंडल के अन्तर्गत परियोजना परिक्षेत्र रवान रेंज  वन विकास निगम मोहदा से रवान रायतूम मार्ग की दशा व दिशा अत्यंत ही दयनीय है । मोटरसाइकिल भी साईकिल के रफ्तार में चलते हैं ‌।क्योंकि सड़क की हालत बरसात में खराब हो गई है,और सड़क की चौड़ाई भी कम है।   यह मार्ग बारनवापारा अभ्यारण्य प्रवेश करने का प्रमूख मार्ग है ।  वन विकास निगम के अधिकारियों द्वारा कभी कभी मुरम का  छिड़काव करवा दिया जाता हैं  जबकि इस  मार्ग का चौड़ी करण करना अति आवश्यक है । इस संबंध में परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी रवान  एक्का का कहना है कि चौड़ी करण के लिए हमारे पास कोई बजट नहीं है सिर्फ मुरम की छिड़काव कर सकते है । इसी तरह रवान व छतालडबरा मार्ग लंबाई 13 किलो मीटर बहुत खराब है   छतालडबरा गांव परियोजना परिक्षेत्र सिरपुर रेंज में आता है।    वन विकास निगम के अधिकारी हर वर्ष कुप कटाई कार्य कराते हैं कोई मिट्टी वाले काम नहीं कराते हैं  मजदूरों का भुगतान उनके खाते में भेजता है , रोड चौड़ी करण की मांग हेतु  ग्राम पंचायत रवान के सरपंच राजकुमार दीवान, उपसरपंच  प्रविण साहू,पुर्व उप सरपंच नारायण यादव , पुर्व पंच टिकेश्वर ठाकुर उर्फ गोलू, पंच मंगतू यादव ,अनूज पटेल , मिथलेश भोई , आदि ने रेंजर को ज्ञापन सौंपा एवं कलेक्टर बलौदा बाजार को ज्ञापन सौंपने की बात कही।
और नया पुराने

आपका स्वागत है सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज पोर्टल में ।

नंबर-1 हिंदी न्यूज वेबसाइट sunamichhattisgarh.com पर अन्य खबरों के लिए वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर Plz क्लिक करें...

प्रदेश का तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज पोर्टल में

सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज अब उपलब्ध है एंड्रॉयड ऐप्प में
फ्री में डाउनलोड करें