जिला मुख्यालय में 1 नवम्बर को मनाया जाएगा राज्योत्सव
कार्यक्रम में संसदीय सचिव श्रीमती सिंह होगी मुख्य अतिथि
राज्योत्सव की तैयारियां जोरों पर
बिलासपुर 29 अक्टूबर 2022/राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवंबर 2022 को जिला मुख्यालय बिलासपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में एक दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संसदीय सचिव डॉ. श्रीमती रश्मि आशीष सिंह होंगी। राज्योत्सव के एक दिवसीय कार्यक्रम में शासकीय योजनाओं की प्रदर्शनी सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। जिले में राज्योत्सव की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। पुलिस परेड ग्राउंड में मुख्य मंच सहित प्रदर्शनी लगाने के लिए स्टॉल सजाया जा रहा है।
कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर श्री सौरभ कुमार द्वारा विभिन्न विभागों को दायित्व सौंपा गया है। कार्यक्रम स्थल में पंडाल, बेरीकेटिंग एवं मंच की व्यवस्था के लिए लोक निर्माण विभाग, मंच सज्जा, गुलदस्ता, फूलमाला एवं दीप प्रज्वलन की व्यवस्था के लिए उद्यानिकी विभाग, पंडाल एवं बेरीकेटिंग हेतु बांस बल्ली के लिए वन विभाग, लाईट माईक एवं साउण्ड सिस्टम की व्यवस्था करने का दायित्व कार्यपालन अभियंता (ई एण्ड एम) को सौंपा गया है। समस्त विभागों को एक या अधिक स्टॉल जिसमें विभागीय गतिविधियों एवं योजनाओं की प्रदर्शनी एवं राज्य सरकार की प्राथमिकता की योजनाओं के विभागीय प्रदर्शनी का आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी प्रकार व्यवसायिक स्टॉल लगाने एवं विभागों को स्टॉल आबंटित करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन संबंधी कार्यवाही हेतु सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग एवं जिला शिक्षा अधिकारी, मंचस्थ अतिथियों के स्वल्पाहार व्यवस्था के लिए आबकारी विभाग, कार्यक्रम में आने वाले कलाकारों, नर्तक दलों के लिए भोजन एवं अन्य खाद्य एवं पेय सामग्री उपलब्ध कराने के लिए खाद्य नियंत्रक, कलाकारों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों का फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी संबंधी कार्य एवं उत्सव के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु विस्तृत जानकारी आम जनता तक पहंुचाने के लिए समाचार पत्रों के माध्यम से प्रस्तारित करने के लिए उप संचालक जनसंपर्क विभाग को दायित्व सौंपा गया है।
कार्यक्रम स्थल में साफ-सफाई एवं शौचालयों की व्यवस्था के लिए नगर पालिक निगम, पेयजल की व्यवस्था के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, चिकित्सकीय सुविधा एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दायित्व सौंपा गया है। सुरक्षाएवं यातायात व्यवस्था करने संबंधी कार्य पुलिस अधीक्षक बिलासपुर को सौंपा गया है।
--00--