छत्तीसगढ़ । छात्रों के भविष्य निर्माण में वरदान साबित होगा निर्णय:अर्पित ।
एनएसयूआई प्रदेश महासचिव अर्पित केशरवानी ने कहा कि सीएम भूपेश बघेल द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर छात्रों के लिए तीन अहम निर्णय लिए हैं, इससे ना केवल छात्रों का विकास होगा वह इतने सक्षम बनेंगे कि हर जगह अपनी काबिलियत साबित कर पाएंगे।इसके साथ ही दूरस्थ क्षेत्रों में पढ़ने वाले वे बच्चे जो भाषा की वजह से पढ़ाई में असहज महसूस करते थे। उन्हें भी अब स्कूल में अपनी छत्तीसगढ़ी भाषा में पढ़ाई होने से उन्हें बेहद सरल लगेगी। पाठ्य शिक्षक सामग्री तैयार की जा रही है इससे भी छत्तीसगढ़ के छात्रों को बहुत लाभ मिलेगा।आत्मानंद स्कूल का हर छात्र आज के आधुनिक युग में खड़े हो पाएगा इन स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा की अनिवार्यता से हर छात्र लाभान्वित होगा।, इसके साथ ही भारत की संस्कृति एवं परंपरा को बढ़ावा देने के लिए संस्कृत विषय की भी पढ़ाई करायी जाएगी
जिससे सभी छात्र हमारी देव भाषा संस्कृत का भी ज्ञान मिलेगा।
NEWS ,MPCG , SPORTS , INDIA, CRIMENEWS,SUNAMINEWS,
#political news #crime news #helth news
#political slogans। #Jubin nautiyal latest News
#political view
#Regional News
#sunamiindia
#sunamimpcgnews