बिलासपुर । मशहूर गायक स्व महेन्द्र कपुर जी की पुण्य तिथी पर सुगम सगीत का आयोजन ।

बिलासपुर । मशहूर गायक स्व महेन्द्र कपुर जी की पुण्य तिथी पर सुगम सगीत का आयोजन ।

बिलासपुर । प्रियदर्शनीय समाज सेवा समिति व आकांक्षा म्युजिकल ग्रुप के द्वारा सुगम सगीत का आयोजन बिलासपुर के विधायक शैलेश पाण्ङेय जी व छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह जी के आथित्य मे राघवेन्द्र राव सभा भवन प्रांगण मे आयोजन किया गया था । जिसमे नगर विधायक शैलेश पाण्ङेय जी व छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव रविन्द्र सिंह ठाकुर जी ने कहा की महेन्द्र कपुर जी अपने गीत व संगीत के कारण आज भी हमारे दिलो मे जिंदा है।जाने वाले तो चले जाते है। मगर इस भरी दुनीया मे अपना काम के माध्यम से जरुर छाॅप छोङ जाते है।  कार्यक्रम मे अनेको गीतो को कलाकारो के द्वारा प्रस्तुत किया गया । जैसे  चलो इक बार फिर से अजनबी बनजाए   ए निल गगन के तले   तुम अगर साथ देने का वादा करो     रामचन्द्र कह गये सिया से   दिल की ये आरजु थी कोई दिलरुबा मिले ।  यैसे गीतो को गाकर जहाॅ स्व महेन्द्र कपुर जी को याद किये ।वही दर्शको के द्वारा खुब ताली बटोरी गई।  संगीत के इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथी नगर विधायक शैलेष पाण्ङेय जी कार्यक्रम के अध्यक्ष छत्तीसगढ  योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह जी विशिष्ट अतिथी वरिष्ठ कांग्रेसी राकेश शर्मा तरु तिवारी प्रेस क्लब अध्यक्ष विरेन्द्र गहवई पार्षद रामा बघेल बटी गुप्ता अमृत आनंद जी थे। कार्यक्रम का सफल संचालन इदिरा प्रियदर्शनीय सेवा समाज के सयोजक विजय दुबे जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रुप से अकाश दुबे केशव गोरख अनिल चदेल सगीत मोईत्रा आदर्श विश्वकर्मा सौरभ शुक्ला भरत जुरयानी व कलाकारो मे दिपक मिश्रा विजय दुबे नरेंद्र चदेल राजेन्द्र सोनी श्रवण यादव धनंजय चन्दवंशी अनिता तिर्की नीरज जैन सध्या शर्मा मनीष जैन श्रुति नायक सादिक मोहम्मद नंदलाल रमानी शैलेन्द्र सिंह विजय पाण्ङेय जावेद अली अमिताभ भट्ट आदि उपस्थित थे।
और नया पुराने

आपका स्वागत है सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज पोर्टल में ।

नंबर-1 हिंदी न्यूज वेबसाइट sunamichhattisgarh.com पर अन्य खबरों के लिए वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर Plz क्लिक करें...

प्रदेश का तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज पोर्टल में

सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज अब उपलब्ध है एंड्रॉयड ऐप्प में
फ्री में डाउनलोड करें