सुबह की सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की पांच फटाफट खबरें ..
✍️(1)
*अमर शहीद भगत सिंह की 115 वी जयंती पर शाहपुर थाना के खटखरी चौकी क्षेत्र में हरा भरा मध्यप्रदेश अभियान के तहत किए वृक्षारोपण*
*मऊगंज नगर में आज भी सड़क की हालत बनी खस्ता*
*आम जनता एवं राहगीर हो रहे परेशान लेकिन पीडब्ल्यूडी के अधिकारी एवं नगर के अधिकारी दिख रहे कुंभकर्णी निद्रा मे*
✍️(2)
*जिले में हनुमाना तहसील में अन्नदाता ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन*
*किसानों की खरीफ फसल में बोली जाने वाली फसल आवारा पशुओं द्वारा नष्ट किया जा रहा है*
*आवारा पशुओं की उचित व्यवस्था करा कर किसानों की फसल को बचाया जाए*
*आवारा पशुओं की जांच कराकर पालतू पशु को आवारा छोड़ने वाले पशु मालिकों पर कठोर कार्यवाही करने का किया गया निवेदन*
*जिले में समय पर वर्षा एवं ऐरा प्रथा के कारण फसल ना होने के कारण सूखा क्षेत्र घोषित किया जाए*
✍️(3)
*मऊगंज नगर परिषद में महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं नगर परिषद सीएमओ नगर परिषद अध्यक्ष*
*एवं महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी ने नगर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को योजनाओं के बारे में की चर्चा*
*सरकार की तरह तरह की जो योजनाएं संचालित है एवं जल मिशन के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दी जानकारी*
✍️(4)
*जिले में प्राइवेट विद्यालय संचालकों की मनमानी रवैया से घट सकती है किसी दिन बड़ी घटना*
*मैजिक ऑटो जैसे छोटे वाहनों पर बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाकर विद्यालय छोड़ने का सिलसिला जारी है*
*रीवा में शहरी क्षेत्र में हुई कार्यवाही के बाद भी ग्रामीण क्षेत्र में नहीं हुआ सुधार*
*सींधी मध्य प्रदेश में एक बार फिर हुई लोकायुक्त की छापामार कार्यवाही -नप गए पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री*
✍️(5)
*जिले में नल जल योजना मे कई गांवों टंकी पाइप के बाद ठेकेदार हुए गायब*
*जल मिशन के तहत पंचायत एवं गांवों को पानी की सुविधा के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे*
*अभियान को ठेकेदार की मनमानी की वजह से आज भी आम जनता एवं पंचायत की जनता को पाइप लाइन एवं टंकी ही हाथ लगी पानी नहीं हुआ नसीब*
*मऊगंज जनपद पंचायत में रोजगार सहायक की मनमानी रवैया के वजह से मजदूर अपनी मजदूरी के लिए भटक रहा हैं*
*वही जब फील्ड ऑफिसर से चर्चा किया गया तो मऊगंज मनरेगा के फील्ड ऑफिसर गोलमोल का जवाब देते हुए नजर आए*
*मऊगंज जनपद पंचायत में कई पंचायतों का विवाद आज भी जारी है पंचायत का विकास रुका*
NEWS ,MPCG , SPORTS , INDIA, CRIMENEWS,SUNAMINEWS,
#SUNAMICGNEWS